रामपुर (उत्तर प्रदेश)। रामपुर जनपद के स्वार थाना क्षेत्र में मंगलवार रात्रि को पुलिस और बदमाशों के मध्य मुठभेड़ हुई, जिसमें तीन शातिर अपराधियों को गिरफ़्तार किया गया, जबकि एक आरोपी मौके से भागने में सफल रहा। पुलिस ने इनके पास से एक स्विफ्ट कार, तीन तमंचे, कारतूस तथा चोरी करने के उपकरण बरामद किए हैं। UP Encounter News
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति स्वार क्षेत्र स्थित लीड इंडिया स्कूल के समीप एक परित्यक्त भवन में एकत्र हैं और उनके पास एक कार भी मौजूद है। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए स्वार थाना की टीम मौके पर पहुँची। पुलिस को देख कर बदमाशों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी, जिस पर जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी एक राउंड फायर किया।
पुलिस ने घेराबंदी कर तीन अपराधियों को दबोच लिया, जबकि एक अन्य अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकला। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम क्रमशः उस्मान पुत्र नक्शे अली (निवासी खेमपुर, थाना अजीमनगर), नईम पुत्र मोहम्मद अहमद (निवासी मोहल्ला अगलगा, थाना स्वार) तथा मुर्सलीन पुत्र कलवा (निवासी तोड़ीपुरा, थाना टांडा) बताए हैं।
फरार अपराधी की पहचान जुल्फिकार पुत्र इसरार उर्फ मामू
फरार अपराधी की पहचान जुल्फिकार पुत्र इसरार उर्फ मामू (निवासी खेमपुर, थाना अजीमनगर) के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। वे स्विफ्ट कार का प्रयोग चोरी के बाद भागने और सामान छिपाने के लिए करते थे। फिर उस सामान को बेचकर आपस में पैसा बाँट लेते थे।
अपर पुलिस अधीक्षक श्री अतुल श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि यह मुठभेड़ पुलिस गश्त के दौरान हुई, जब अपराध नियंत्रण के लिए क्षेत्र में सक्रिय निगरानी की जा रही थी। बदमाशों के पास से मिले हथियार व उपकरणों के आधार पर विस्तृत जांच की जा रही है। पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध पूर्व में भी चोरी सहित अन्य आपराधिक मामलों में केस दर्ज हैं। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि इनका संबंध किन-किन अपराधिक गिरोहों से रहा है। UP Encounter News
Bokaro Encounter: बोकारो में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, दो नक्सली ढेर