तीन दिवसीय स्टेट नेटबॉल प्रतियोगिता का आगाज

Kharkhoda News
तीन दिवसीय स्टेट नेटबॉल प्रतियोगिता का आगाज

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। रोहतक मार्ग पर स्थित कन्या महाविद्यालय में जिला सोनीपत नेटबॉल (Netball) एसोसिएशन के तत्वाधान में तीन दिवसीय 17वी सीनियर स्टेट नेटबॉल महिला चैंपियनशिप का शुभारंभ नेटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट विकास शर्मा ने किया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता नेटबॉल डेवलपमेंट कमेटी के अध्यक्ष हरिओम कौशिक व प्राचार्य योगिता ने की। प्रतियोगिता में 16 जिलों की टीमों ने हिस्सा लिया है।

तरसना दहिया ने बताया कि प्रतियोगिता के पहले दिन पानीपत और हिसार के मध्य पहला मैच खेला गया जिसमें पानीपत की टीम विजय रही दूसरा मुकाबला सिरसा और सोनीपत के मध्य खेला गया इसमें सोनीपत की टीम विजय रही तीसरा मुकाबला झज्जर और चरखी दादरी के मध्य खेला गया जिसमें झज्जर की टीम विजेता रही। इस अवसर पर संसार, प्रवीण, रॉबिन, सचिन, हितेश, गौरव, मनीष, दीपक, बबीता, सुमन, कौशिक, मोनिका, विजेंद्र सिंह, अंकित, व प्रमिला आदि मौजूद रहे। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– नन्ही परी अवलीन लोटस ने शतरंज के क्षेत्र में मनवाया अपनी प्रतिभा का लोहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here