Blood Donated: हिसार (सच कहूँ/मुकेश)। मानवता की सेवा में एक बार फिर डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने उदाहरण प्रस्तुत किया। हिसार जिले के तीन सेवादारों ने जरूरतमंद मरीजों की सहायता के लिए रक्तदान और प्लेटलेट्स दान किया। रक्तदान करने वालों में प्रेमी रवि इन्सां, साहिल इन्सां और गोल्डी इन्सां शामिल रहे। Hisar News
ब्लॉक सलेमगढ़ के प्रेमी रवि इन्सां ने इस अवसर पर अपना 39वीं बार रक्तदान कर समाज के सामने प्रेरक उदाहरण पेश किया। हांसी ब्लॉक के गोल्डी इन्सां ने जरूरतमंद मरीज के लिए प्लेटलेट्स दान किया। वहीं साहिल इन्सां ने भी रक्तदान कर सेवा भाव का परिचय दिया। सभी सेवादारों ने कहा कि यह कार्य पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की प्रेरणा से किया गया है। गौरतलब है कि डेरा सच्चा सौदा के सेवादार नियमित रूप से रक्तदान शिविरों में हिस्सा लेकर जरूरतमंद की मदद करते हैं। अस्पतालों में जब भी रक्त या प्लेटलेट की जरूरत होती है, सेवादार तुरंत आगे बढ़कर रक्तदान कर मानवता का संदेश फैलाते हैं। Hisar News















