फिरोजाबाद । शिकोहाबाद के मैनपुरी रोड स्थित जेएस विश्वविद्यालय से जुड़ी फर्जी डिग्री का मामला एक बार फिर से गरमा गया है । राजस्थान एटीएस / एसओजी की टीम ने इस केस में यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति, रजिस्ट्रार तथा एक दलाल सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जे. एस. विश्वविद्यालय के कुलाधिपति , रजिस्ट्रार की गिरफ्तारी के बाद हड़कंप मच गया है । एसटीएफ ने तीनों को 12 मार्च तक के लिए रिमांड पर लिया गया है । जयपुर की एसओजी और एसटीएस टीम पिछले तीन दिनों से आगरा एवं आसपास के इलाकों में डेरा डाले हुए थी । एटीएस, एसओजी थाने से एसआई यशवंत सिंह अपनी टीम के साथ शुक्रवार को शिकोहाबाद पहुंचे थे ।
उन्होंने जेएस यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार नंदन मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया । वही यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ सुकेश यादव को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया। सुकेश यादव विदेश भागने की फिराक में थे। एसओजी द्वारा फर्जी मार्कशीट प्रकरण में अब तक प्रकरण में कुल 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस अधिकारी यशवंत सिंह ने बताया कि जेएस यूनिवर्सिटी के नाम की फर्जी डिग्रियों के मामले में रजिस्ट्रार वांछित चल रहा था। जिसमें कुलाधिपति डॉ सुकेश यादव भी शामिल थें। हाई प्रोफाइल मामले को लेकर विवि में हड़कंप मचा हुआ है।
ये पकड़े गए आरोपी
एसटीएस ने बताया कि पकड़े गए लोगों में सुकेश कुमार पुत्र जगदीश सिंह निवासी शिकोहाबाद, नंदन मिश्रा पुत्र दिनेश मिश्रा निवासी मेहराबाद शिकोहाबाद, अजय भारद्वाज पुत्र राजेश भारद्वाज निवासी ब्रह्मपुरी जिला जयपुर को गिरफ्तार किया है ।