भूख मिटने से पहले मिट गई जिंदगी, बोलेरो और ट्रक की भीषण टक्कर में तीन की मौत

Road Accident
बोलेरो और ट्रक की टक्कर दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए।

खाना खाने के लिए ढूंढ रहे थे ढाबा

नागौर (सच कहूँ न्यूज)। शहर से 30 किमी. दूर खींवसर थाना अंतर्गत भाकरोद (Road Accident) के पास सोमवार देर रात बोलेरो और ट्रक की टक्कर में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। राहगीरों द्वारा दी गई सूचना पर दुर्घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से शवों को अस्पताल पहुंचाया और गंभीर रूप से घायल को नागौर रैफर कर दिया। हादसा इतना भीषण था कि दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए।

यह भी पढ़ें:– तेज रफ्तार बाइक व ऑटो की आमने-सामने भिड़ंत, 2 की मौत

प्राप्त जानकारी के अनुसार बोलेरो कैंपर में 5 लोग सवार होकर जोधपुर (Road Accident) से नागौर जा रहे थे, वहीं दूसरी ओर ट्रक जोधपुर की तरफ जा रहा था। इस दौरान दोनों की आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त हुई कि मौके पर तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान सुखराम लुहार (40) पुत्र मांगीलाल निवासी मुंदियाड़, सुनील गिरी (20) पुत्र मदन गिरी और नारायण राम लुहार (28) पुत्र गुल्ला राम निवासी गोवा के रूप में हुई है। हादसे में कैंपर में बोलेरो में सवार लक्ष्मण सिंह और मनाराम घायल हो गए। घायल मनाराम को जेएलएन अस्पताल नागौर तथा लक्ष्मण को खींवसर अस्पताल पहुंचाया गया है।

वहीं दूसरी ओर ट्रक में सवार ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति भी हादसे में घायल हो गए हैं। (Road Accident) पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौप दिए हैं। हादसे के संबंध में बताया गया कि बोलेरो सवार 5 लोग सोमवार शाम नागौर के लिए निकले थे। इन्होंने पहले पेट्रोप पंप से पेट्रोल भरवाया उसके बाद नागौर के लिए चल दिए। इसके बाद ये लोग पेट की भूख मिटाने के लिए कोई ढाबा ढूंढ रहे थे, इसी बीच ये भयानक हादसा हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here