Abohar Crime: स्कूल प्रिंसीपल से 3 नकाबपोश मोबाईल व बाईक छीनकर फरार

Jagraon News
Jagraon News: जगराओं में पुलिस मुठभेड़, गोली लगने से एक घायल, दो गिरफ्तार

अबोहर (सच कहूँ/मेवा सिंह)। Abohar Crime News: बीती रात तीन नकाबपोश लूटेरों ने अबोहर के गांव बजीतपुर कट्ट्यांवाली के निवासी एक प्राईमरी स्कूल के प्रिंसीपल पर चाकू से हमला कर उसका मोबाईल व बाईक छीनकर फरार हो गए। गांव डंगरखेड़ा पुल नजदीक घटी इस लूट की घटना के कारण ग्र्रामीणों में गुस्सा है, जबकि घायल को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।

जानकारी देते पीड़ित राजेन्द्र ने बताया कि बीती रात लगभग 9:30 बजे वह अपनी बाईक पर शहर से घर जा रहा था, जब वह डंगरखेड़ा रेलवे पुल के नदजीक पहुंचा तो उस समय तीन युवक हाथों में तेजधार हथियारों के साथ खड़े थे, उन्होंने उसे रोका व हमला कर दिया, जिस कारण उसके हाथों की हड्डियां टूट गई और हैलमेट पहनने की वजह से सिर पर चोट नहीं आई। हमलावर उसका मोबाईल व बाईक छीनकर फरार हो गए। इस दौरान उसने किसी तरह एक राहगीर के फोन से ग्रामीणों व परिजनों से संपर्क कर घटना की जानकारीदी। Abohar News

जिस पर गांव के इमीचन्द ने उसे अस्पताल पहुंचाया। वहीं पुलिस को भी घटना के बारे में जानकारी दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मौके पर मौजूद इमी चन्द व अन्य ग्रामीणों ने बताया कि असामाजिक तत्व अक्सर ही इस रास्ते पर घूमते रहते हैं, जबकि यहां पुलिस द्वारा कोई गश्त नहीं की जाती। उन्होंने पुलिस प्रशासन से इस रास्ते पर गश्त बढ़ाने की मांग की है। Abohar News

यह भी पढ़ें:– सांसद मीत हेयर ने 82.89 लाख की लागत वाले विकास कार्यों का किया उद्घाटन