दर्दनाक सड़क हादसे में महिला समेत तीन लोगों की हुई मौत

Firozabad News
Firozabad News: दर्दनाक सड़क हादसे में महिला समेत तीन लोगों की हुई मौत

आमने सामने की हुई भिड़ंत, दो बाईकों पर थे पांच लोग सवार

  • एक गंभीर घायल को आगरा कराया गया है भर्ती | Firozabad News

फिरोजाबाद (सच कहूँ न्यूज)। Road Accident: थाना एका क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई । इस दौरान दो लोग घायल हो गए है। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी गंभीर घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजने के साथ ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थाना एका क्षेत्र के मुस्तफाबाद के नगला गजू के पास भीषण सड़क हादसा हो गया । बताया गया है कि विजय कुमार पुत्र अखिलेश अपनी मां ओमवती को बाइक द्वारा दवा दिलवाकर घर लौट रहे थे । इसी दौरान सामने से तेज गति में आ रही दूसरी स्प्लेंडर बाइक से टक्कर लग गई। Firozabad News

इस दौरान हुए दर्दनाक सड़क हादसे में विजय कुमार पुत्र अखिलेश कुमार निवासी ग्राम नगला गजू थाना एका की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरी बाइक पर सवार महिला ओमवती और पहली बाइक पर सवार सोनू निवासी कटेना हर्षा की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। जानकारी मिलते ही एका थानाध्यक्ष शिवभान रजावत मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। क्षेत्राधिकारी श्यामजीत सिंह ने बताया कि ग्राम नगला गजू गेट के सामने आमने सामने से बाईकों का एक्सीडेन्ट हो गया था । शवों को पोस्टमार्टम की कार्यवाही हेतु जिला अस्पताल मोर्चरी में रखवाया गया है। इधर घायल विवेक को उसके इलाज हेतु उसके परिवारीजन आगरा ले गये हैं । Firozabad News

यह भी पढ़ें:– हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो सिरसा यूनिट की नशे पर बड़ी कार्यवाही

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here