सेल्समैन से रुपए भी छीनने का प्रयास
- पीलीबंगा थाना क्षेत्र के गांव 18 एसपीडी स्थित पेट्रोल पंप की घटना
 
हनुमानगढ़। जिले के पीलीबंगा पुलिस थाना क्षेत्र के गांव 18 एसपीडी स्थित सिहाग पेट्रोल पंप से कार सवार 3 जने 28500 रुपए का पेट्रोल-डीजल भरवाकर रुपए दिए बगैर फरार हो गए। यही नहीं इन्होंने सेल्समैन से तेल बिक्री की राशि से भरा बैग भी छीनने का प्रयास किया लेकिन शोर मचाने के कारण वे सफल नहीं हो पाए। अज्ञात जने करीब 300 लीटर डीजल-पेट्रोल भरवा कर फरार होने में कामयाब रहे। यह वारदात गुरुवार रात करीब 8.30 बजे हुई। घटना की सूचना मिलते ही पीलीबंगा पुलिस थाना के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो उसमें कार के नम्बर नजर आए। सिहाग पेट्रोल पंप के सेल्समैन पंकज नाथ के अनुसार गुरुवार रात करीब 8 बजकर 16 मिनट पर तीन अज्ञात जने स्विफ्ट डिजायर कार नम्बर आरजे 31 सीसी 1506 में सवार होकर सूरतगढ़ रोड की तरफ से उनके पेट्रोल पंप पर आए। 8 बजकर 33 मिनट तक पेट्रोल पंप पर तेल भरवाया। इन्होंने पहले तो कार की टंकी में 35.42 लीटर पेट्रोल भरवाया। उसके बाद कार की डिग्गी में रखे 5 जरीकेन में 252.07 लीटर डीजल भरवा लिया। जब उसने कार सवारों से डीजल-पेट्रोल के रुपए मांगे तो तीनों ने उस पर हमला करते हुए तेल बिक्री की राशि वाला बैग छीनने का प्रयास किया।
छीनाझपटी के दौरान उसने शोर मचाया तो तीनों जने कार में सवार होकर वापस सूरतगढ़ की तरफ भाग निकले। सिहाग पेट्रोल पंप के मालिक राजेन्द्र सिहाग के अनुसार कार में सवार तीनों जने 28500 रुपए का डीजल-पेट्रोल भरवाकर ले गए। उधर, इस वारदात के आसपास के क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की। साथ ही अज्ञात जनों की धरपकड़ के लिए उनके फरार होने की दिशा में नाकाबंदी करवाई। यह वारदात पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में कैद हो गई। पुलिस कार नम्बरों के आधार पर अज्ञात जनों की तलाश में जुटी है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।















