Churu Road Accident: चूरू। राजस्थान के चूरू जनपद में रविवार प्रातः एक दुःखद सड़क दुर्घटना घटित हुई। सालासर बालाजी की पदयात्रा पर निकले श्रद्धालुओं के समूह को एनएच-52 मार्ग पर स्थित होटल पैराडाइज़ के समीप एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि एक अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना प्रातः लगभग सात बजे की बताई जा रही है। Churu Accident News
सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुँची और घायलों को तत्काल राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने दो श्रद्धालुओं की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें उच्च उपचार हेतु अन्य चिकित्सा केन्द्रों के लिए रेफर कर दिया। मृतकों के पार्थिव शरीरों को अस्पताल की शवगृह में सुरक्षित रखवाया गया है।
सदर थाना के एएसआई गिरधारीलाल सैनी के अनुसार मृतकों की पहचान हरियाणा के न्योली कला निवासी प्रीतम सिंह (34), सुरेन्द्र जाट (35) तथा हांसी निवासी मनजीत जाट (55) के रूप में हुई है। वहीं घायल श्रद्धालुओं में चूरू जिले के लम्बोर निवासी प्रशांत तथा रतनपुरा निवासी विकास शामिल हैं, जिनके सिर पर गंभीर चोटें आई हैं।
बताया गया है कि ये श्रद्धालु दल शनिवार प्रातः लंबोर छीपियान से सालासर धाम की ओर पैदल यात्रा के लिए निकले थे। कुल बारह श्रद्धालु इस यात्रा में सम्मिलित थे और सभी भक्तिमय उत्साह से यात्रा कर रहे थे। दुर्घटना की खबर मिलते ही आसपास के ग्रामीण तथा परिजन अस्पताल पहुँच गए।
पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। एएसआई सैनी ने बताया कि पुलिस इस प्रकरण की गंभीरता से पड़ताल कर रही है और शीघ्र ही दोषी चालक को गिरफ्तार कर न्यायिक कार्रवाई की जाएगी। श्रद्धालुओं के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है और आवश्यक विधिक प्रक्रिया जारी है। Churu Accident News















