सफाईकर्मियों को बाहर निकालने में बेबस नजर आया प्रशासनिक अमला
Sewerage chamber Case: हनुमानगढ़। जंक्शन में धानमंडी के पीछे कलक्ट्रेट मार्ग पर स्थित रिलाइंस मॉल के पास गुरुवार सुबह करीब दस बजे सीवरेज चैम्बर की सफाई के लिए चैम्बर में उतरे दो सफाई कर्मी गैस चढ़ने से बेहोश हो गए। इन्हें बचाने के लिए चैम्बर में उतरा तीसरा सफाईकर्मी भी गैस चढ़ने से बेहोश हो गया। तभी पास से निकल रहे पुलिस जवान सुभाष मांझू ने चिल्लाने की आवाज सुनी तो वह चैम्बर के पास रुके। तत्काल एम्बुलेंस को बुलाकर उन्होंने एक सफाईकर्मी को बाहर निकालकर उपचार के लिए भिजवा दिया। लेकिन दो सफाईकर्मी जो पहले से नीचे उतरे हुए थे, उनको करीब आधे घंटे बाद बाहर निकाला जा सका। Hanumangarh News
हालांकि दूसरी एम्बुलेंस मौके पर समय से पहुंच गई थी, लेकिन एम्बुलेंस टीम के पास अतिरिक्त ऑक्सीजन सिस्टम, जिसे लेकर चैम्बर में उतरा जा सके, वह नहीं होने के कारण दोनों सफाईकर्मियों को बाहर निकालने में काफी परेशानी आई। सूचना पर नगर परिषद प्रशासक-अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदीलाल मीना, आयुक्त सुरेन्द्र यादव, विधायक गणेश राज बंसल, भाजपा नेता अमित सहू, नगर परिषद के निवर्तमान सभापति सुमित रणवां, जंक्शन थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह राठौड़, जिला परिषद सदस्य मनीष गोदारा, पूर्व पार्षद प्रदीप ऐरी सहित सहित अन्य मौके पर पहुंंचे। चैम्बर में फंसे दोनों सफाईकर्मियों को बाहर निकालने के बाद अस्पताल भिजवाया गया।
इससे पहले घटनाक्रम के बाद मौके पर लोंगों की भीड़ जमा हो गई। चैम्बर में फंसे सफाईकर्मियों को बाहर निकालने के नाम पर पूरा प्रशासनिक अमला बेबस नजर आया। नगर परिषद के ठेके पर कार्यरत एक मजदूर मलकीत सिंह ने मुंह पर रुमाल बांध कर चैम्बर में उतरने की हिम्मत जुटाई। इसके बाद चैम्बर में बेहोश सफाईकर्मियों को बाहर निकाला जा सकता। तीनों बेहोश मजदूरों की स्थिति अब खतरे से बाहर है। बेहोश हुए तीनों मजदूरों की पहचान कमलजीत सिंह निवासी सैक्टर 12, करण सिंह निवासी टाउन व सूरज निवासी सैक्टर 12 के रूप में हुई। Hanumangarh News
Rajasthan: राजस्थान के इस शहर की हो गई मौज, सीएम भजन लाल ने दिये ये निर्देश