505 ग्राम हेरोइन और 1.40 लाख की ड्रग मनी बरामद
- मुख्य आरोपी के खिलाफ पहले से दर्ज हैं पांच मामले
मानसा (सच कहूँ/सुखजीत मान)। Mansa News: पंजाब के मानसा जिले में पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से 505 ग्राम हेरोइन और 1 लाख 40 हजार रुपये की ड्रग मनी बरामद की गई है। यह कार्रवाई एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर की। एसएसपी भागीरथ सिंह मीणा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मानसा शहर में कुलविंदरजीत सिंह के घर पर नशे का कारोबार हो रहा है। Mansa News
इस सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने छापा मारा। मौके पर कुलविंदरजीत सिंह के अलावा दो अन्य युवक जशनप्रीत सिंह और जगदीप सिंह भी मौजूद थे, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस जांच में यह तथ्य सामने आया कि मुख्य आरोपी कुलविंदरजीत सिंह पर पहले से ही पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं, जशनप्रीत सिंह पर भी दो मामले लंबित हैं। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि आरोपी इतनी बड़ी मात्रा में हेरोइन कहां से लाए थे और इसे किन लोगों तक पहुंचाने वाले थे। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले में और भी गिरफ्तारियां संभव हैं। Mansa News
यह भी पढ़ें:– Bulldozer Action: नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई, राम नगर बस्ती में अवैध निर्माण ध्वस्त















