सड़क हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत

Noida News
Noida News: सड़क हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत

बाइक पर सवार होकर जा रहे थे तीनों युवक, डंपर चालक ने मारी टक्कर

  • डंपर चालक डंपर सहित गिरफ्तार

नोएडा (सच कहूँ/जगदीशशर्मा)। Noida Road Accident: थाना दादरी क्षेत्र के अजयापुर के पास हायर कंपनी के सामने एक डंपर चालक ने डंपर को तेजी व लापरवाही से चलकर बाइक पर जा रहे तीन युवकों को टक्कर मार दी, जिसमें तीनों को अस्पताल भेजा गया और डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया, मौके पर पहुंची पुलिस ने डंपर चालक को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज कर डंपर को कब्जे में लिया है। Noida News

एडिशनल डीसीपी सुधीर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना दादरी क्षेत्र के अजायपुर के पास बाइक पर जा रहे तीन युवकों को डंपर चालक ने डंपर को तेजी व लापरवाही से चला कर टक्कर मार दी जिसमें तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए ,उन्हें नजदीकी अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

एडिशनल डीसीपी ने बताया कि मृतक युवको की पहचान मोंटू आयु 19 वर्ष एवं श्वेत आयु 19 वर्ष, रोहित आयु 20 वर्ष निवासी ग्राम शेरपुर तहसील सिकंदराबाद, जनपद बुलंदशहर के रूप में की है। इस संबंध में मृतक के परिजनों को जानकारी दे दी गई है, वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक चालक मनीष यादव पुत्र जितेंद्र यादव निवासी बेतियां बिहार को हिरासत में लिया है, और डंपर को कब्जे में लिया है, घटना के बाद घटनास्थल पर भीड़ लग गई थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर मामले को संभाला, मृतक एक ही गांव के होने के चलते गांव में मातम छा गया।

यह भी पढ़ें:– जीतूवाला ओवरब्रिज के रूप में भिवानी को मिला हरियाणा दिवस का तोहफा