Rajasthan Weather: गरज-चमक के साथ बारिश ने मचाया कोहराम! पेड़ व बिजली के पोल धराशाई

Rajasthan Weather News
Rajasthan Weather: गरज-चमक के साथ बारिश ने मचाया कोहराम! पेड़ व बिजली के पोल धराशाई

घंटों बाधित रही विद्युत सप्लाई, गर्मी से मिली राहत

Rajasthan heavy Rain: हनुमानगढ़ (हरदीप सिंह/सच कहूँ न्यूज)। अप्रैल महीने में झुलसाने वाली गर्म हवाओं व भीषण गर्मी पर मई के पहले ही दिन अचानक बारिश ने सर्जिकल स्ट्राइक कर दी। इससे मौसम की गर्मी उतर गई। मौसम विभाग के पूर्वानुमान मुताबिक गुरुवार-शुक्रवार रात करीब दो बजे अचानक मौसम का मिजाज बदला और तेज धूलभरी आंधी के साथ बारिश हुई। करीब 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली तेज हवाओं से कई जगह पेड़ और बिजली के पोल गिर गए। तेज हवाओं की वजह से पेड़ टूटकर सड़कों पर जा गिरे। इससे आवागमन बाधित हुआ। Rajasthan Weather News

जंक्शन में चूना फाटक, अबोहर रोड, एलआईसी अधिकारी आवास, सहायक अभियंता जोधपुर डिस्कॉम के कार्यालय के बाहर, वार्ड 54 में ग्रीन पार्क, सद्भावना पार्क, सरस्वती स्कूल व पुलिस उप अधीक्षक (शहर) के आवास के बाहर लगे पेड़ टूट गए। कई जगह विद्युत लाइन पर पेड़ गिर गए। विद्युत लाइनों में फाल्ट आने से शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में बिजली सप्लाई ठप हो गई जो शुक्रवार सुबह तक बहाल हुई। कई जगह दोपहर तक विद्युत आपूर्ति सुचारू नहीं हो पाई थी। बिजली निगम की मानें तो नुकसान का आकलन किया जा रहा है

वही बेपटरी हुई बिजली व्यवस्था को भी सुचारु करने के प्रयास जारी हैं। धान मंडियों में पानी निकासी सुचारू रूप से नहीं होने के चलते काफी नुकसान हुआ। धान मंडी में खुले में रखी किसानों की गेहूं की फसल पानी में डूब गई। इसके अलावा बारिश से शहरी क्षेत्र में जगह-जगह सड़कों पर पानी भर गया। इससे वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी हुई। तेज हवाओं व बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया। शुक्रवार सुबह भी ठंडी हवाओं का दौर चला। इससे लोगों को सुकून का अहसास हुआ। करीब पांच डिग्री तक तापमान गिरने से लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों तक मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा।

5 से 6 घंटे तक बाधित रही विद्युत आपूर्ति | Rajasthan Weather News

आंधी और बारिश के कारण 132 केवी जीएसएस सतीपुरा से निकलने वाले फीडर नम्बर 3, 4, 5, 6 व 7 की पांच से छह घंटे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही। 132 केवी जीएसएस गांधीनगर से फीडर नम्बर 4 की विद्युत आपूर्ति भी 5 से 6 घंटे तक बाधित रही। 132 केवी जीएसएस शिव मंदिर से निकलने वाले फीडर नम्बर 6 और 8 की विद्युत आपूर्ति भी 5 से 6 घंटे बाधित रही।

जिले में हुई 172 एमएम बारिश | Rajasthan Weather News

हनुमानगढ़ जिले में कुल 172 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। हनुमानगढ़ में 20 एमएम, डबलीराठान में 3 एमएम, नौरंगदेसर में 5 एमएम, पीलीबंगा में 5 एमएम, गोलूवाला में 2 एमएम, संगरिया में 5 एमएम, टिब्बी में 18 एमएम, तलवाड़ा झील में 15 एमएम, रावतसर में 23 एमएम, पल्लू में 2 एमएम, नोहर में 4 एमएम, रामगढ़ में 24 एमएम, फेफाना में 10 एमएम, भादरा में 18 एमएम, छानीबड़ी में 8 एमएम व डूंगराना में 10 एमएम रिकॉर्ड की गई।

सात मई तक आंधी-बारिश का पूर्वानुमान

अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में हनुमानगढ़ का अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आसपास दर्ज किया जा रहा था। दिन में तेज गर्मी होने लग गई थी और हीटवेव परेशान कर रही थी। लेकिन मई माह की शुरुआत के साथ ही मौसम में बदलाव आने से गर्मी से कुछ राहत मिली है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश के कई जिलों में आंधी, तेज हवा और हल्की बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई है। आंधी-बारिश की गतिविधियां 7 मई तक राज्य के कुछ भागों में जारी रहने, तापमान में 3-5 डिग्री गिरावट होने से हीटवेव से राहत मिलने की प्रबल संभावना है। Rajasthan Weather News

Lightning Struck: फिरोजाबाद में आकाशीय बिजली गिरने से एक परिवार में पसरा मातम