जलवायु वित्त को ठीक करने का समय आ गया: पीएम मोदी

New Delhi
New Delhi: जलवायु वित्त को ठीक करने का समय आ गया: पीएम मोदी

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने जलवायु वित्त के संसाधनों के बारे में स्थिति स्पष्ट किये जाने पर जोर देते हुए कहा है कि अभी वैश्विक जलवायु वित्त को अधिक पारदर्शी और समान मानकों के साथ नया रूप देने का अच्छा अवसर है। प्रधानमंत्री ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव का एक लेख साझा करते हुए मंगलवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में यह बात कही। New Delhi

उन्होंने कहा कि लेख में भारत के जलवायु वित्त वर्गीकरण के मसौदे और बढ़ते घरेलू हरित वित्त को व्यावहारिक नेतृत्व के उदाहरणों के रूप में स्पष्ट किया गया है जो भविष्य के लिए एक अधिक प्रभावी वैश्विक संरचना का मार्गदर्शन कर सकते हैं। इससे पहले यादव ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में अपना लेख साझा करते हुए कहा था ,” दशकों से जलवायु वित्त पर अस्पष्टता ने विश्वास को कमजोर किया है। यही कारण है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुनिया को याद दिलाया, ” जैसे हम जलवायु शमन पर नजर रखते हैं, वैसे ही हमें जलवायु वित्त पर भी नजर रखनी चाहिए। इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित इस लेख में मैंने कहा है ,” जलवायु वित्त को ठीक करने का समय आ गया है।” New Delhi

यह भी पढ़ें:- शहीद करतार सिंह सराभा को स्कूल के वार्षिक प्रोग्राम में किया नमन