राजगढ़ तहसील के हरपालू सांवल गांव का लाल हुआ शहीद, 26 मई को सुबह 5 बजे शहीद स्मारक राजगढ पहुंचेगी पार्थिव देह

Sadulpur News
Sadulpur News: शहीद कास्टेबल कुलदीप पूनियां

शहीद स्मारक से गांव हरपालू सांवल तक सुबह 8 बजे निकाली जायेगी तिरंगा यात्रा

सादुलपुर (सच कहूँ/ओमप्रकाश)। Sadulpur News: राजगढ़ तहसील के नजदीक गांव हरपालू सांवल के लाडले कांस्टेबल कुलदीप पूनिया 30 वर्ष वीरगति को प्राप्त हो गए हैं। रविवार शाम 06 बजे मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 26 मई 2025 को प्रात: 05 बजे के करीबन शहीद कॉन्स्टेबल कुलदीप पूनिया की पार्थिवदेह शहीद स्मारक राजगढ़ पहुंचेगी। जहां से प्रात: 8 बजे उनकी पार्थिवदेह तिरंगा यात्रा के साथ शहीद स्मारक राजगढ से रवाना होकर हरपालु सांवल गांव में पहुंचेगी। जहाँ उनके पैतृक गांव हरपालु सांवल में सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। Sadulpur News

पूर्व जिला परिषद सदस्य कुलदीप पूनिया, विहि परिषद के प्रवीण सरदारपुरा व सामाजिक कार्यकर्ता गोताखोर नरेंद्र सांगवान ने तिरंगा यात्रा में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने हेतु शहीद स्मारक राजगढ़ पहुंचने में पहुँचने का आहवान किया है। गौरतलब है कि कृषक राजेंद्र पूनिया निवासी हरपालू सांवल के घर जन्मे कॉन्स्टेबल शहीद कुलदीप पूनिया त्रिपुरा के अगरतला में ऑन ड्यूटी पर थे। उनके दो पुत्रियां हैं। ज्ञात रहे कि शहीद कॉन्स्टेबल कुलदीप पूनिया के छोटे भाई की भी सडक़ दुर्घटना में मौत हो गई थी, तथा उनके भी एक पुत्र है। Sadulpur News

यह भी पढ़ें:– Fire: ट्रक कबाड़ मार्केट में दुकान में लगी भीषण आग, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के सेवादारों ने पाया आग पर काबू