Tirupati Hisar Special Train: तिरूपति-हिसार-तिरूपति स्पेशल रेलसेवा के होंगे दो अतिरिक्त ठहराव अमलनेर और धरणगांव स्टेशनों पर रुकेगी स्पेशन ट्रेन

Indian Railways News
Indian Railways News: तिरूपति-हिसार-तिरूपति स्पेशल रेलसेवा के होंगे दो अतिरिक्त ठहराव अमलनेर और धरणगांव स्टेशनों पर रुकेगी स्पेशन ट्रेन

हिसार (सच कहूँ/संदीप सिंहमार)। Tirupati Hisar Special Train: हिसार से धार्मिक स्थल तिरुपति के लिए यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। रेलवे मंत्रालय ने यात्रियों की सुविधा हेतु तिरूपति-हिसार-तिरूपति स्पेशल रेलसेवा का अमलनेर और धरणगांव स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव की घोषणा की है। Indian Railways News

यह स्पेशल ट्रेन तिरुपति जंक्शन से 20 अगस्त को चलेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 07717 तिरूपति-हिसार स्पेशल रेलसेवा जो 20 अगस्त से तिरूपति से प्रस्थान करेगी, वह धरणगांव स्टेशन पर 08.46 बजे आगमन व 08.48 बजे प्रस्थान कर करेगी। इसी प्रकार अमलनेर स्टेशन पर 09.07 बजे आगमन व 09.09 बजे प्रस्थान करेगी। Indian Railways News

गाडी संख्या 07718 हिसार-तिरूपति स्पेशल रेलसेवा जो 24 अगस्त से हिसार से प्रस्थान करेगी, वह अमलनेर स्टेशन पर 03.48 बजे आगमन व 03.50 बजे प्रस्थान कर धरणगांव स्टेशन पर 04.18 बजे आगमन व 04.20 बजे प्रस्थान करेगी। ज्ञात रहे कि इन दिनों में हिसार तिरूपति के बीच हिसार से यात्रियों की संख्या अधिक होती है। इसी विशेष मांग को लेकर हिसार व तिरूपति के बीच विशेष ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। अब रास्ते के यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा देने के उद्देश्यों से दो अतिरिक्त ठहराव को रेलवे मंत्रालय ने स्वीकृति प्रदान की है। Indian Railways News

यह भी पढ़ें:– बहुचर्चित जाट अखाडा हत्याकांड में प्रयुक्त हथियार सप्लायर साढ़े चार साल बाद गिरफ्तार