कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: तीतरवाड़ा के ग्रामीण की हरियाणा में सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। हादसे से मृतक ग्रामीण के परिजनों में कोहराम मचा है। मृतक व्यक्ति तीतरवाड़ा के पूर्व प्रधान संदीप बैरागी का सगा चाचा था। विगत शुक्रवार तड़के क्षेत्र के गांव तीतरवाड़ा निवासी हवासिंह(60) अपने पुत्र राहुल के साथ में बाइक से पानीपत जा रहा था। बाइक को राहुल चला रहा था। Kairana News
जैसे ही वह प्रातः करीब चार बजे नेशनल हाइवे-709एड़ी पर जिला पानीपत(हरियाणा) में स्थित डाडौला गांव के निकट पहुंचे, तभी उनकी बाइक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर हादसे का शिकार हो गई। हादसे में बाइक पर सवार पिता-पुत्र गम्भीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें राहगीरों की सहायता से उपचार के लिए अस्पताल में ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने गम्भीर रूप से घायल ग्रामीण हवासिंह को मृत घोषित कर दिया। Kairana News
ग्रामीण की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। शाम करीब चार बजे पोस्टमार्टम के पश्चात मृतक के शव का गमगीन माहौल में गांव के श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। मृतक ग्रामीण तीन पुत्रों का पिता बताया गया है, जिनमें दीपक, राहुल व रजनीश शामिल है। मृतक ग्रामीण के पुत्र दीपक व राहुल विवाहित है, जबकि रजनीश अविवाहित है।
ग्रामीण पानीपत मंडी में सब्जी आदि विक्रय करने का कार्य करता था, जबकि उसका पुत्र राहुल आढ़ती के यहां मुनीम का कार्य करता है। घटना के वक्त दोनों पिता-पुत्र अपने काम पर सब्जीमंडी में जा रहे थे। मृतक ग्रामीण गांव तीतरवाड़ा के निवर्तमान प्रधान संदीप बैरागी का सगा चाचा था। Kairana News
यह भी पढ़ें:– भिवानी की सबसे बड़ी जीबीटीएल कपड़ा मिल में लगी आग