शाह सतनाम जी कॉलेज ऑफ एजुकेशन में ‘तीया दा मेला’ कार्यक्रम संपन्न

Sirsa News

महाविद्यालय की वर्तमान व पूर्व छात्राओं ने भांगड़ा-गिद्धा में जमकर मचाया धमाल

सिरसा। शाह सतनाम जी कॉलेज ऑफ एजुकेशन सिरसा द्वारा शनिवार को तीज का त्यौहार बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। तीज का उत्सव ‘तीया दा मेला’ कार्यक्रम एमएसजी रिसोर्ट में किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की वर्तमान छात्राओं के साथ-साथ पूर्व छात्राओं ने भी भाग लिया। इस कार्यक्रम में छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से समा बांध दिया। महाविद्यालय की प्राध्यापिका गुरजोत कौर ने मंच का संचालन बखूबी किया तथा उन्होंने तीज पर्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। Sirsa News

इस उत्सव में महाविद्यालय की बी.एड.,एम.एड. व डी.एल.एड. की वर्तमान व पूर्व छात्राओं ने भाग लिया। वहीं कार्यक्रम के दौरान डॉ. मीनाक्षी द्वारा छात्राओं के लिए मनोरंजन खेलों का आयोजन भी किया। पूर्व छात्रा महक, रीद्धी, नीरू ,राज कौर, रचना, वंशिका, पारुल, लवप्रीत व रचना द्वारा कार्यक्रम में पंजाबी भांगड़ा और गिद्दा प्रस्तुत किया। कॉलेज प्रशासिका डॉ. चरणप्रीत कौर व प्राचार्या डॉ. रजनी बाला ने आए हुए अतिथियों का अभिनंदन व आभार व्यक्त किया। कॉलेज प्रशासिका ने छात्राओं के साथ तीज के त्यौहार का इतिहास साझा करते हुए कहा कि भारत देश पर्वों का देश है तथा हमारे देश में हर पर्व बहुत ही खुशी और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।

क्योंकि ये त्यौहार हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है। इन त्यौहारों से ही हम अपनी संस्कृति व धरोहर का जीवंत रख सकते हैं। इसलिए प्रत्येक इंसान को अपने पर्वों को बहुत ही खुशी से मनाने चाहिए। छात्राओं ने मनमोहन प्रस्तुतियां देते हुए बोलियां बोलकर गीद्दा किया। सभी छात्राओं ने झूला झूमकर तीज के उत्सव का लुत्फ उठाया। इस अवसर पर मेहंदी व चूडिय़ों की स्टाल भी लगाई गई। कार्यक्रम के अंत में आई हुए सभी छात्राओं को संधारा दिया गया और खेल में विजेता छात्राओं को उपहार दिए गए। इस कार्यक्रम के अंत में कॉलेज प्रशासिका डॉ. चरणप्रीत कौर व कॉलेज प्राचार्या डॉ. रजनी बाला ने सभी छात्राओं को तीज की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। Sirsa News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here