Toll Plaza News: टोल प्लाजा पर दोपहिया वाहनों से भी लिया जाएगा शुल्क! जानें सरकार ने क्या कहा…

Toll Plaza News
Toll Plaza News: टोल प्लाजा पर दोपहिया वाहनों से भी लिया जाएगा शुल्क! जानें सरकार ने क्या कहा...

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। Toll Plaza News: सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने कहा है कि टोल प्लाजा पर दोपहिया वाहन चालकों से सड़क उपयोग के लिए शुल्क वसूल किये जाने की खबरें फर्जी और भ्रामक हैं मंत्रालय ने गुरुवार को इस बारे में स्पष्टीकरण देते हुए कहा है कि टोल प्लाजा पर दोपहिया वाहन चालकों से टोल शुल्‍क वसूले जाने के संबंध में सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों का प्रसार किया जा रहा है। Toll Plaza News

टोल प्लाजा से जुड़ी खबरों पर मंत्रालय ने कहा ‘राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण-एनएचएआई स्पष्ट करना चाहता है कि देश भर के राष्ट्रीय राजमार्गों और राष्ट्रीय एक्सप्रेस-वे पर स्थित टोल प्लाजा पर दोपहिया वाहन चालकों से कोई उपयोगकर्ता शुल्क नहीं लिया जाता है। राष्ट्रीय राजमार्गों पर उपयोगकर्ता शुल्क राष्ट्रीय राजमार्ग शुल्क (दरों का निर्धारण एवं संग्रह) नियम, 2008 के अनुसार लिया जाता है और दोपहिया वाहनों से टोल शुल्क लेने का कोई प्रस्ताव नहीं है।

मंत्रालय ने कहा है कि नियमों के अनुसार, टोल प्लाजा पर उपयोगकर्ता शुल्क चार या अधिक पहिया वाहनों से लिया जाता है, जिसमें कार, जीप, वैन या हल्के मोटर वाहन, हल्के वाणिज्यिक वाहन, हल्के माल वाहन या मिनी बस, बस या ट्रक, भारी निर्माण मशीनरी या अर्थ मूविंग इक्विपमेंट या मल्टी एक्सल वाहन जिनमें तीन से छह एक्सल, बड़े वाहन सात या अधिक एक्सल जैसी श्रेणियां शामिल हैं। Toll Plaza News