बुलन्दशहर/स्याना में डॉ. भीमराव. अंबेडकर जनकल्याण समिति ने अंबेडकर पार्क से विशाल शोभायात्रा निकाली। विभिन्न स्थानों पर शोभायात्रा का पुष्प वर्षाकर स्वागत किया गया। नगर के वरिष्ठ समाजसेवी ऋषिपाल चौधरी ने फीता काटकर शोभायात्रा का शुभारंभ किया। समिति अध्यक्ष रूपराम सिंह ने कहा कि बाबा साहब का जन्मदिवस समानता दिवस व ज्ञान दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। शोभा यात्रा में डॉ. अंबेडकर के माता-पिता, भारत माता, डॉ. अंबेडकर, सावित्री बाई फुले, गौतम बुद्ध व संत रविदास आदि झांकी आकर्षण का केंद्र रही। इस दौरान देवानंद गौतम, रामबाबू, मोहनलाल गौतम, आशीष कुमार व रविन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे। वहीं नगर के अन्य स्थानों पर भी डॉ0.भीमराव अंबेडकर जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किए गए।
















