तारानगर (सच कहूँ न्यूज़)। Taranagar Rain: तारानगर क्षेत्र में गुरुवार को हुई जबरदस्त मूसलाधार बारिश से जहां किसानों के चेहरे पर खुशियां आयी हैं तो वहीँ जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया, तारानगर शहर के बस स्टैंड से लेकर बाजार तक सड़के नहर बन गयी आमजन को विशेष कर महिलाओं बच्चों व बुजुर्गों को परेशानी का सामना करना पड़ा। शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया लोगो को भारी बारिश से काफी नुकसान उठाना पड़ा लोगो के घरों में पानी भर गया एवं ग्रामीण इलाकों में भी भारी बारिश से लोगो के घरों में पानी घुस जाने से आमजन को परेशानी उठानी पड़ी।
कच्चे घरों में रहने वाले लोगो को घर गिरने का डर भी सत्ता रहा है। उधर नगर पालिका प्रशासन पानी निकासी के लिए एकजुट होकर लगा हुआ हैं। बारिश भी इतनी हो गयी हैं कि जहाँ भी पानी निकासी करने की कोशिश की जा रही हैं वो क्षेत्र पहले से ही लबालब हुआ पड़ा हैं। Taranagar News