Himachal Pradesh Heavy Rain: हमीरपुर में मूसलाधार वर्षा का प्रकोप, सड़कें बंद, शिक्षण संस्थानों में छुट्टी

Himachal Pradesh heavy rain news
Himachal Pradesh Heavy Rain: हमीरपुर में मूसलाधार वर्षा का प्रकोप, सड़कें बंद, शिक्षण संस्थानों में छुट्टी

Himachal weather alert: हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश का हमीरपुर जिला लगातार हो रही मूसलाधार वर्षा से बुरी तरह प्रभावित है। तेज बारिश के कारण अनेक संपर्क मार्ग बाधित हो गए हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की आवाजाही रुक गई है। कई स्थानों पर कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं और प्रशासन ने नुकसान का आकलन प्रारंभ कर दिया है। Himachal Pradesh heavy rain news

बड़सर उपमंडल के शुक्कर खड्ड में तेज बहाव के बीच एक व्यक्ति फंस गया। उसे सुरक्षित निकालने के लिए प्रशासन की ओर से राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है। उपायुक्त हमीरपुर अमरजीत सिंह के अनुसार, मौके पर स्थानीय दल मौजूद है तथा सुंदरनगर से एसडीआरएफ की टीम भी बचाव अभियान में लगी हुई है। उम्मीद जताई जा रही है कि व्यक्ति को शीघ्र सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा।

भारी वर्षा को देखते हुए जिले के सभी शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित किया गया है। हालांकि, शिक्षा विभाग के आदेश को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। विभाग द्वारा जारी निर्देश में कहा गया कि आपदा की स्थिति में केवल विद्यार्थियों को छुट्टी दी जाएगी, किंतु शिक्षण व गैर-शिक्षण स्टाफ की उपस्थिति अनिवार्य होगी।

इस पर उपायुक्त अमरजीत सिंह ने शिक्षा सचिव को पत्र लिखकर कहा कि ऐसे हालात में न केवल बच्चों बल्कि शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों को भी अवकाश दिया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी तर्क दिया कि शिक्षा विभाग में अधिकांश महिलाएँ कार्यरत हैं, जिन्हें विपरीत परिस्थितियों में विद्यालय पहुँचने में कठिनाई होती है। अतः आदेश पर पुनर्विचार आवश्यक है।

उपायुक्त ने साथ ही नागरिकों से अपील की है कि वे वर्षा के दौरान अनावश्यक यात्रा से परहेज़ करें और नदियों-खड्डों के निकट जाने से बचें। प्रशासन ने कहा है कि हालात पर लगातार नज़र रखी जा रही है और आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। Himachal Pradesh heavy rain news

School Holiday: राजस्थान में मूसलाधार बारिश की चेतावनी, 19 जिलों में स्कूल बंद