दुर्घटना में एक की मौत, दो गंभीर घायल

Suratgarh News
हादसे में ट्रैक्टर ट्राली पलटने का दृश्य।

सूरतगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर हुई दुर्घटना में एक की मौत, दो गंभीर घायल हुए। शनिवार देर रात को रायावाली निवासी गोविंद, सीरासर निवासी देवीलाल और अशोक कुमार सूरतगढ़ (Suratgarh) से ट्रैक्टर ट्रॉली में इटें लेकर रांयावाली की तरफ आ रहे थे। राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर बिरधवाल पुलिस चौकी के पास पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रॉले की टक्कर से ट्रैक्टर ट्राली सहित ट्रैक्टर पलटने से ट्रैक्टर पर बैठे तीनों गंभीर घायल हो गए।

सूचना मिलते ही रात को सिटी थाना के एसआई ताराचंद पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचकर घायलों को सूरतगढ़ (Suratgarh) ट्रॉमा सेंटर में उपचार के लिए लाया गया। उपचार के दौरान अशोक कुमार निवासी सीरासर की मौत हो गई। गंभीर घायल रायावाली निवासी गोविंद और सिरासर निवासी देवीलाल को रेफर किया। सीरासर निवासी मृतक अशोक कुमार के शव को मोर्चरी में रखवाया। परिजनों की मौजूदगी में रविवार को पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस में शव परिजनों को सुपुर्द किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here