श्रद्धालुओं को मिलेगी सुविधाजनक पार्किंग व्यवस्था: सच्चिदानंद

Ghaziabad
Ghaziabad: श्रद्धालुओं को मिलेगी सुविधाजनक पार्किंग व्यवस्था: सच्चिदानंद

श्रावण माह के पहले सोमवार पर दूधेश्वरनाथ मंदिर के आसपास यातायात डायवर्जन

गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad: श्रावण माह के पहले सोमवार (13 जुलाई 2025) के अवसर पर दूधेश्वरनाथ मंदिर के आसपास यातायात में महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। पुलिस आयुक्त यातायात सच्चिदानंद ने बताया कि यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने और श्रद्धालुओं को अधिकतम सुविधा प्रदान करने के लिए, 13 जुलाई 2025 रात 10:00 बजे से 14 जुलाई 2025 तक यातायात डायवर्जन लागू रहेगा। Ghaziabad

यातायात डायवर्जन के मुख्य बिंदु यह है। जिनमें चौधरी मोड़ से हापुड़ तिराहा और मेरठ तिराहा की ओर जाने वाले वाहन:,घण्टाघर फ्लाईओवर से गंतव्य के लिए भेजे जाएंगे। घण्टाघर फ्लाईओवर से जस्सीपुरा/हापुड़ तिराहा की ओर सभी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।हापुड़ तिराहा से जस्सीपुरा/घंटाघर की ओर जाने वाले वाहन,इन मार्गों पर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।विजयनगर से आने वाले वाहन:गौशाला फाटक, चौकी बैरियर से आगे दूधेश्वरनाथ मंदिर की ओर जाने वाले वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।

श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग व्यवस्था | Ghaziabad

चौधरी मोड़ से जलाभिषेक हेतु आने वाले श्रद्धालु:, अपने वाहनों को रामलीला मैदान में पार्क करेंगे और पैदल मंदिर तक जाएंगे।विजयनगर से जलाभिषेक हेतु आने वाले श्रद्धालु:,वाहनों को मिलिट्री ग्राउंड (विजयनगर) में पार्क करेंगे और फिर पैदल मंदिर तक जाएंगे।हापुड़ चुंगी एवं पुराना बस अड्डा से आने वाले श्रद्धालु:,वाहनों को नवयुग मार्केट के मार्ग पर पार्क करेंगे और पैदल मंदिर तक जाएंगे।

यातायात डायवर्जन से संबंधित महत्वपूर्ण सूचना

पुलिस ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे यातायात डायवर्जन प्लान का पालन करें ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके। इस दौरान कोई परेशानी होने पर   इन  नंबर पर सम्पर्क क्र सकते है। यातायात नियंत्रण कक्ष: 9643322904,यातायात निरीक्षक प्रथम, दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे/शहर क्षेत्र: 7398000808,यातायात निरीक्षक द्वितीय, मेरठ रोड/शहर क्षेत्र: 8707676770 ,डीसीपी यातायात ने कहा कि यातायात डायवर्जन से श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुँचने में आसानी होगी और यात्रा को सुरक्षित रूप से संपन्न किया जा सकेगा। पुलिस ने श्रद्धालुओं से पूरी तरह से सुरक्षित चलने और सुरक्षित रहने की अपील की है। Ghaziabad

यह भी पढ़ें:– पिस्तौल के बल पर नकदी व मोबाइल लूटने के मामले में आरोपी गिरफ्तार