Gujarat Building Collapse: वेरावल। गुजरात के वेरावल शहर के खारवाड क्षेत्र में रविवार देर रात एक भीषण हादसा हुआ, जब आज़ाद चौक स्थित एक पुरानी तीन मंजिला इमारत अचानक भरभरा कर गिर गई। इस दर्दनाक घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। Gujarat News
मृतकों की पहचान दिनेश प्रेमजी जंगी (34), उनकी मां देवकीबेन शंकरभाई सुयानी और बेटी जशोदाबेन शंकरभाई सुयानी के रूप में हुई है। हादसे के समय नवरात्रि उत्सव के चलते इलाके में लोग देर रात तक बाहर मौजूद थे। दिनेश अपनी मां और बेटी के साथ मोटरसाइकिल पर इमारत के समीप खड़े थे कि तभी जर्जर भवन अचानक गिर पड़ा और तीनों मलबे में दब गए।
खारवाड समुदाय के युवक राहत कार्य में जुट गए
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, नगर पालिका कर्मी और खारवाड समुदाय के युवक राहत कार्य में जुट गए। बचाव दल ने कड़ी मशक्कत के बाद तीन शवों और दो घायलों को मलबे से बाहर निकाला। दोनों घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उनका उपचार जारी है। बताया गया कि यह इमारत करीब 80 वर्ष पुरानी थी और लंबे समय से जीर्ण-शीर्ण अवस्था में थी। समय-समय पर मरम्मत न किए जाने से यह हादसा हुआ। Gujarat News
घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। स्थानीय नागरिकों ने नगर प्रशासन से सभी पुरानी और कमजोर इमारतों की तुरंत जांच करने तथा आवश्यक सुरक्षा उपाय अपनाने की मांग की है। पुलिस ने हादसे की जांच प्रारंभ कर दी है और इमारत के स्वामी से पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में रखरखाव में लापरवाही को इस दुर्घटना का मुख्य कारण बताया जा रहा है। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे पुराने भवनों के आसपास अनावश्यक रूप से न ठहरें और किसी भी जर्जर इमारत की सूचना तुरंत स्थानीय निकाय को दें, ताकि भविष्य में ऐसी त्रासदियाँ रोकी जा सकें। Gujarat News