Dausa road accident: दौसा। राजस्थान के दौसा जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। लोहे की गाटरों से भरा एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर गया और दूसरी तरफ से आ रही कार से टकरा गया। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन घायल अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ गए। Rajasthan Accident News
घटना कलाई के कट के पास हुई, जब सिकंदरा से जयपुर की ओर जा रहा ट्रेलर अचानक डिवाइडर पर चढ़कर हाईवे के दूसरी ओर पहुंच गया। वहीं से गुजर रही कार की चपेट में आ गई। कार में पांच लोग सवार थे। चालक यादराम मीणा और एक युवती की मौत वहीं हो गई। अन्य घायल युवती और युवक को जयपुर अस्पताल रेफर किया गया, जहां तीनों की मृत्यु हो गई।
पुलिस ने प्रारंभिक जांच में बताया कि ट्रेलर चालक को नींद की झपकी आने के कारण वाहन नियंत्रण खो बैठा, जिससे यह दुर्घटना हुई। जिला अस्पताल चौकी प्रभारी महेश कुमार ने बताया कि मृतकों में मुकेश महावर, अर्चना मीणा, मोनिका और उसकी बहन वेदिका शामिल हैं। मृतक यादराम जयपुर में प्राइवेट कोचिंग संचालित करता था और वह युवतियों को परीक्षा दिलवाकर गांव लौट रहा था। घटना की सूचना मिलते ही सिकंदरा थाना पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। Rajasthan Accident News
Jharkhand rail accident: झारखंड के चांडिल जंक्शन के पास दो ट्रेनों की भीषण टक्कर