हमसे जुड़े

Follow us

12.9 C
Chandigarh
Tuesday, January 20, 2026
More

    Sikar Accident: ग्रिट से भरा ट्रेलर पुलिस जीप पर पलटा, पापड़ की तरह पिचकी पुलिस जीप, 3 मरे!

    Sikar Accident
    Sikar Accident: ग्रिट से भरा ट्रेलर पुलिस जीप पर पलटा, पापड़ की तरह पिचकी पुलिस जीप, 3 मरे!

    जयपुर (सच कहूं न्यूज)। सीकर के नीमकाथाना के पाटन थाना इलाके में मंगलवार को ग्रिट से भरा एक ओवरलोड ट्रेलर पुलिस की जीप पर पलट गया। हादसे में पुलिस के तीन जवानों की मौत हो गई। हादसे में पुलिस की गाड़ी की सड़क पर पापड़ की तरह चिपक गई। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर पाटन थाना पुलिस रामपुरा गांव को जा रही थी। रामपुरा की घाटी के पास पुलिस की चलती गाड़ी पर अचानक ग्रिट से भरा ओवरलोड ट्रैलर पलट गया। ट्रेलर के पलटने से पुलिस की गाड़ी चकनाचूर हो गई। Sikar Accident

    हादसे में गाड़ी में सवार दो पुलिसकर्मी कांस्टेबल महिपाल और वाहन चालक भंवरलाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हेड कांस्टेबल शीशराम गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको कोटपूतली अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घायलों को कड़ी मस्कत के बाद गाड़ी से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। दोनों मृतक पुलिसकर्मियों के शव को पाटन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। वहीं हेड कांस्टेबल शीशराम का शव कोटपूतली अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। तीनों पुलिस कर्मियों के मौत की सूचना से पुलिस विभाग में शोक की लहर छाई छा गई। Sikar Accident

    Delhi Weather: अचानक हुई झमाझम बारिश, आगे भी होगी! चिलचिलाती गर्मी से राहत!

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here