Tamil nadu Train-Van Accident: चेन्नई। तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में मंगलवार सुबह एक हृदयविदारक दुर्घटना घटित हुई, जब चेम्मन कुप्पम के निकट एक रेलवे क्रॉसिंग पर एक स्कूल वैन को ट्रेन ने टक्कर मार दी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस भीषण हादसे में तीन बच्चों की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि ड्राइवर सहित 10 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। Tamil nadu News
यह दुर्घटना उस समय हुई जब स्कूल वैन रेलवे लाइन पार कर रही थी। उसी समय चिदंबरम की ओर जा रही एक यात्री ट्रेन वैन से टकरा गई और उसे लगभग 50 मीटर तक घसीटते हुए ले गई, जिससे वैन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कुछ अन्य बच्चों की स्थिति अत्यंत नाजुक बताई जा रही है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
दृश्य के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्घटना के वक्त वैन में कई बच्चे सवार थे। गंभीर रूप से घायल बच्चों और चालक को कुड्डालोर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां चिकित्सकों की एक टीम उनकी स्थिति पर निरंतर निगरानी रख रही है। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण सबसे पहले मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए। तत्पश्चात पुलिस और प्रशासन को सूचना दी गई। प्रारंभिक जांच के अनुसार, स्कूल वैन चालक की लापरवाही को हादसे का संभावित कारण माना जा रहा है।
इस दुखद घटना के बाद अभिभावकों और स्थानीय नागरिकों में गहरा आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने मांग की है कि स्कूल क्षेत्रों के समीप स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। फिलहाल, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने औपचारिक जांच आरंभ कर दी है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जांच पूरी होने के बाद दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी और सुरक्षा मानकों को और अधिक सुदृढ़ किया जाएगा। Tamil nadu News