Baramati plane crash: बारामती में ट्रेनिंग विमान दुर्घटनाग्रस्त

Baramati plane crash

Baramati Training plane accident: बारामती। पुणे जिले के बारामती उपखंड के कटफल गांव के पास शनिवार की सुबह एक ट्रेनिंग विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह विमान ‘रेडबर्ड फ्लाइट ट्रेनिंग अकादमी’ का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, हादसे के समय विमान प्रशिक्षण उड़ान पर था। पायलट शक्ति सिंह को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है और उनकी स्थिति सुरक्षित बताई जा रही है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही प्रशिक्षण स्थल पर हड़कंप मच गया और कर्मचारी तुरंत सहायता के लिए मौके पर पहुंचे। Baramati plane crash

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लैंडिंग के दौरान विमान के अगला पहिये में खराबी आई थी। कुछ लोगों के अनुसार, विमान का अगला टायर निकल गया था, जिससे विमान टैक्सीवे से उतरकर किनारे की घास में जा गिरा। इसके बाद कंपनी के कर्मियों ने विमान को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर उसकी मरम्मत शुरू कर दी।

विमान के अगला पंखा तथा पहिये के पास के कुछ हिस्से क्षतिग्रस्त

विमान के अगला पंखा तथा पहिये के पास के कुछ हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। यह ट्रेनिंग विमान रेडबर्ड फ्लाइट ट्रेनिंग अकादमी का है। शनिवार सुबह करीब आठ बजे प्रशिक्षण शुरू हुआ था, तभी दुर्घटना हुई। इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

पुलिस और स्थानीय प्रशासन तुरंत मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की। प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। नागरी विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने भी इस घटना की जांच के आदेश जारी किए हैं। पुलिस अधिकारी संदीप गिल ने बताया, “लैंडिंग के दौरान कुछ चिड़िया विमान के सामने आ गई थीं। पायलट ने विमान को ऊपर उठाया और पुनः लैंडिंग की कोशिश की, इस दौरान आगे के पहिये को नुकसान पहुंचा।”

यह रेडबर्ड फ्लाइट ट्रेनिंग अकादमी से जुड़ा पहला दुर्घटना मामला नहीं है। अक्टूबर 2023 में भी एक ट्रेनिंग विमान बारामती एयरफील्ड के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, जिसमें विमान को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी। उस हादसे में इंस्ट्रक्टर और ट्रेनी दोनों सुरक्षित रहे थे। Baramati plane crash