
मीरापुर (सच कहूँ/कोमल प्रजापति)। Mirapur News: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वर्तमान में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत कस्बे के सभी मतदान केंद्रों पर बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की मेहता, पारदर्शिता एवं निष्पक्षता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक नायब तहसीलदार अजय सिंह एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी राकेश गौड़ के संरक्षण में संपन्न हुई।
इस अवसर पर प्रत्येक मतदान केंद्र की मतदाता सूची को मतदाताओं के समक्ष पढ़कर सुनाया गया। साथ ही बीएलओ द्वारा अपने-अपने मतदान क्षेत्रों में जाकर मतदाताओं को एकत्रित किया गया और उन्हें मतदाता सूची दिखाई गई। मतदाताओं ने सूची का अवलोकन कर संतोष व्यक्त किया तथा निर्वाचन विभाग की इस पहल की सराहना की। अधिकारियों ने बताया कि इस प्रक्रिया का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची में पूर्ण पारदर्शिता बनाए रखना और किसी भी प्रकार की त्रुटि को समय रहते दूर करना है। Mirapur News
बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि नई वोटर आईडी बनवाने की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। जिन नागरिकों की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक हो गई है, वे अपने क्षेत्र के संबंधित बूथ लेवल अधिकारी के माध्यम से नया मतदाता पंजीकरण करा सकते हैं। इसके अलावा जिन मतदाताओं के नाम, पता या आयु में कोई त्रुटि है अथवा जिनका निवास स्थान परिवर्तित हो चुका है, वे फॉर्म-8 भरकर आवश्यक संशोधन करा सकते हैं।
अधिकारियों ने आमजन से अधिक से अधिक संख्या में इस अभियान में भाग लेने की अपील की, ताकि मतदाता सूची को पूर्णतः त्रुटिरहित और अद्यतन बनाया जा सके। Mirapur News
यह भी पढ़ें:– Fire: धांगड़ रोड हाईवे पर ऑयल कंटेनर के केबिन में लगी आग पर समय रहते पाया काबू














