नरवाना/धनौरी (सच कहूँ/राहुल)। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन अवतार दिवस पर ब्लॉक धनौरी की साध-संगत द्वारा पौधे लगाए गए थे। जिनकी सार संभाल करने के लिए साध संगत समय समय पर सफाई अभियान करती है। ब्लॉक भंगीदास वजीर इन्सां ने बताया की लगभग तीन वर्ष पहले ब्लॉक धनौरी की साध संगत द्वारा ब्लॉक के गांव उझाना में स्थित बाबा खाक नाथ जी के मंदिर में पूज्य गुरु जी के पावन अवतार दिवस की खुशी में पौधे लगाए थे। जो कि अब फलदार व छायादार वृक्ष बन चुके हैं।
कई श्रद्धालुओं का लगाव उनके द्वारा लगाए पौधों से है
वजीर इन्सां ने बताया की साध-संगत द्वारा मंदिर में लगाए हुए सैकड़ों पौधे आज गांव की प्राकृतिक को हरा-भरा बनाए हुए हैं। ब्लॉक की साध संगत समय समय पर सार संभाल और सफाई अभियान करती है। ब्लॉक भंगीदास वजीर इन्सां ने बताया की पौधारोपण अभियान में लगाए पौधों की उत्तरजीविता शत प्रतिशत है। इसके पीछे मुख्य वजह मंदिर की चारदीवारी और साध संगत की ओर से समय-समय पर इनकी देखभाल और साफ सफाई करना है।
मंदिर में सेवादारों द्वारा लगाया गया हर एक पौधा आज विशाल आकार ले चुका है। कई श्रद्धालुओं का लगाव उनके द्वारा लगाए पौधों से है। जब भी विभिन्न मौकों पर मंदिर में आते हैं तो अपने द्वारा लगाए पौधे को बड़ा आकार लिया देख काफी खुश होते हैं। इस मौके पर ब्लॉक धनौरी की साध संगत मौजूद रही।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।















