धरती का श्रंगार होते है पेड़ पौधे: डा अनिल आर्य

Binauli News
पौधे वितरित व लगाते डा अनिल आर्य व अध्यापक गण मौजूद रहे।

बिनौली (सच कहूँ/सन्दीप दहिया)। गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल जीवाणा (Jiwana) में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ग्रामीण विकास ट्रस्ट के तत्वाधान में पौधरोपण कर पर्यावरण सरक्षंण का संकल्प लिया। इस अवसर स्कूल प्रबंधक डा अनिल आर्य ने कहा कि जीवन वन के बिना संभव नहीं है। धरती को बचाना है तो पौधारोपण करें। आने वाली पीढ़ी को खूबसूरत व हरा भरा बनाकर दें। धरती का श्रृंगार वृक्ष हैं। इसके लिए सभी को संकल्पित होकर पौधारोपण में जुट जाना चाहिए।

खाली भूमि पर पौधे लगाएं, जिससे पर्यावरण (Environment) के साथ हम खुद को तथा भविष्य को सुरक्षित कर सकें। इस अवसर पर उन्होंने अध्यापकों 50-50 छायादार व फलदार पौधों का रोपण कर उनकी देखभाल करने का संकल्प लिया। पौधारोपण में निदेशक डॉ सुनील आर्य, उप प्रधानाचार्य सुशील वत्स, ट्रस्ट के जिला प्रभारी मोनू राणा, चंदरवीर सिवाच, मोहित सोलंकी, नैना गुप्ता, कुणाल आर्य आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें:– Kollam Sudhi Death: सड़क दुर्घटना में अभिनेता कोल्लम सुधी की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here