स्व: माता सोना इन्सां के नामित श्रद्धांजलि नामचर्चा आयोजित, उमड़ी साध-संगत

Narwana
Narwana स्व: माता सोना इन्सां के नामित श्रद्धांजलि नामचर्चा आयोजित, उमड़ी साध-संगत

नरवाना  (राहुल) डेरा सच्चा सौदा की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए मानवता की निस्वार्थ सेवा में जीवन समर्पित करने वाली माता सोना इन्सां ब्लॉक नरवाना हाल ही में बीमारी के चलते सतगुरु चरणों में विलीन हो गईं थी । उनकी स्मृति में स्थानीय सिंगला धर्मशाला में एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि नामचर्चा का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में साध-संगत, रिश्तेदार, समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, ब्लॉक व समितियों के जिम्मेवार, 85 मेंबर और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। नामचर्चा की शुरुआत ब्लॉक प्रेमी सेवक कृष्ण इन्सां ने पवित्र नारा धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा बोलकर की इसके पश्चात कविराज भाइयों ने भक्ति रस में सराबोर करते हुए ” चल दिए ओढ़ निभा के सतगुरु के प्यारे, “बंदे छोड़ जाएगा इस जग को”, “झूठा ये देश है, दो दिन का बसेरा जैसे सच्चाई से परिपूर्ण भजन प्रस्तुत किए, जो हर दिल को छू गए। माता सोना इन्सां का पूरा जीवन डेरा सच्चा सौदा के प्रति भावना को समर्पित रहा। उन्होंने जरूरतमंदों की मदद, सफाई अभियान, रक्तदान, वृक्षारोपण, नशामुक्ति जागरूकता जैसी 168 मानवता भलाई कार्यों में बढ़-चढ़ कर भाग लिया।

Sixer King of Cricket: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 बल्लेबाज

पुत्र बलदेव इन्सां व डॉ. कुलदीप इन्सां ने जानकारी देते हुए बताया कि पूज्य गुरु जी की प्रेरणा से माता जी सदैव रुहानी मार्ग पर चलती रहीं। उनके निधन के बाद परिवार द्वारा पूज्य गुरु जी की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए अस्थियों पर एक पौधा रोपित किया गया, ताकि उनकी स्मृति जीवनदायिनी हरियाली के रूप में सदा जीवित रहे। 85 मेंबर सतपाल इन्सां ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, “माता जी की सेवा भावना और डेरा सच्चा सौदा के प्रति समर्पण अनुकरणीय था। वे नारी शक्ति का जीवंत प्रतीक थीं, जिन्होंने हर पल को मानवता की भलाई के लिए जिया। नामचर्चा के अंत में संगत ने श्रद्धा के साथ माता जी को अंतिम विदाई दी और पूज्य गुरु जी द्वारा दिखाए गए नेक रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।