देहदानी जोतराम इन्सां को श्रद्धांजलि अर्पित, एक परिवार को राशन वितरित

देहदानी जोतराम इन्सां के नमित शोकमयी नामचर्चा आयोजित

गोलूवाला (सच कहूँ न्यूज)। ब्लॉक श्रीगुरुसरमोडिया की मण्डी बींझबायला क्षेत्र के गांव हुणतपुरा (लाड्डूवाली) निवासी संतराम इन्सां व मोहनलाल के पिता सचखण्डवासी देहदानी जोतराम इन्सां के नमित शोकमयी नामचर्चा का आयोजन उनके निवास पर रविवार को किया गया। ब्लॉक भंगीदास अमरजीत इन्सां ने देहदानी को श्रद्धांजलि अर्पित करते पवित्र नारा लगा नामचर्चा का आगाज किया। प्रेमी विक्की इन्सां ने विनती का शब्द बोला। तत्पश्चात कविराजों प्रगट इन्सां, हरभजन इन्सां, सुखजिन्द्र इन्सां, त्रिलोक इन्सां, काका सिंह इन्सां, साहबराम इन्सां, गुरसेवक इन्सां, बलविंदर सिंह इन्सां, मेजरसिंह इन्सां ने चेतावनी प्रथाएं शब्द बोले। वहीं पूज्य गुरुजी के रिकार्डड पावन वचन सुनाए गए।

यह भी पढ़ें:– लॉरेंस बिश्नोई व काला जठेड़ी गैंग के 3 अंतरराज्यीय शार्प शूटर गिरफ्तार

सचखण्डवासी देहदानी जोतराम इन्सां के स्मृति में सिमरन कर कुलमालिक के चरणों में अरदास की गई। मानवता भलाई के 147 कार्यों में फूड बैंक मुहिम के तहत एक परिवार को राशन दिया गया। इस नामचर्चा में राजस्थान पैंतालीस मैम्बर कमेटी, पन्द्रह मैम्बर, सुजान बहनों सहित काफी तादाद में साध-संगत व रिश्तेदार आदि उपस्थित रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here