पांच जरूरतमंद परिवारों को किया राशन वितरित
शरीरदानी के परिजनों को स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
रतिया (तरसेम सैनी, शामवीर)। पिछले दिनों अपनी स्वासों रूपी पूंजी पूरी कर सचखंड जा बिराजी वीना इन्सां पत्नी अशोक ग्रोवर इन्सां 45 मैंबर यूपी नमित्त रखे गए श्रद्धांजलि समारोह में नामचर्चा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर वीना इन्सां के परिवार की ओर से 5 जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित की गई व ब्लॉक रतिया की ओर से परिवार के सदस्यों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। अंतिम अरदास मौके पर ब्लॉक रतिया के विभिन्न गांवों में से बड़ी तादाद में साध-संगत के अलावा रिश्तेदारों ने नामचर्चा में उपस्थित हुए शरीरदानी को श्रद्धा के फूल भेंट किए।
नामचर्चा मे कविराजों ने शब्दबानी की व डेरा सच्चा सौदा के पवित्र ग्रंथ में से अनमोल वचन सुनाएं हरियाणा स्टेज के 45 मैंबर सतपाल इन्सां, उत्तरप्रदेश 45 मेंबर रामफल इन्सां, राम कुमार इन्सां द्वारा शरीरदानी को श्रद्धांजलि भेंट करते कहा कि वीना इन्सां सचखंड जाते हुए भी अपनी जिंदगी के अहम मानवता भलाई कार्य में से मैडिकल रिसर्च के लिए अपना शरीरदान कर अपनी जिंदगी को सफल बना गई। उन्होंने कहा कि इससे समाज के अन्य लोगों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए यही शरीरदानी के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस मौके शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग ब्लॉक, रतिया की समूह समिति की ओर से शरीरदानी के समूह परिवार को सम्मानित किया गया।

नामचर्चा दौरान परिवार की ओर से 5 जरूरतमंद परिवारों को राशन बांटकर शरीरदानी वीना इन्सां को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर, हरियाणा के 45 मेंबर सतपाल इन्सां, भवनेश इन्सां, शेर सिंह इन्सां, चन्द्रभान भीमसेन, श्याम सुंदर, उमेद इन्सां, यूपी के 45 मैंबर राम कुमार इन्सां, महेन्द्र इन्सां, रामपाल इन्सां, सोनू इन्सां, नरेंद्र इन्सां, नरेंद्र, शेरसिंह, जगदीश फौजी, जगदीश नंबरदार, कृष्ण नेहरा, रामदीया, बरुंत, रामशवर, शुभराम, राम खिलाड़ी, हिमाचल प्रदेश 45, पवन इन्सां, चुन्नीलाल इन्सां, दयाचंद, 45 मेंबर बहनें ऊषा चोपड़ा, रंजीत कौर इन्सां अलका हडौली, उषा मोगा विमला इन्सां, कांता इन्सां रतिया ब्लॉक की साध-संगत, रतनगढ़ ब्लॉक, हड़ोली ब्लॉक, फतेहाबाद ब्लॉक, कुकड़ावाली ब्लॉक, टोहाना ब्लॉक, जाखल ब्लॉक, महमदपुर रोही ब्लॉक व रतिया शहर के गणमान्य व्यक्ति व शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के भाई-बहन आदि साध संगत मौजूद थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।















