समाजसेवियों ने सड़क हादसे में शहीद हुए सैनिकों को कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि

Bulandshahr News
स्याना शहीद स्तंभ पार्क पर सड़क दुर्घटना में शहीद हुए सैनिकों को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि देते समाजसेवी कार्यकर्ता।

बुलन्दशहर/स्याना (सच कहूँ न्यूज)। नगर के युवा समाजसेवियों ने लद्दाख के लेह में हुई सड़क दुर्घटना (Road Accident) में शहीद जवानों को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी। नगर के वरिष्ठ समाजसेवी ललित त्रिवेदी के नेतृत्व में दर्जनों युवा समाजसेवी कार्यकर्ता रविवार की देर शाम नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित शहीद स्तंभ पार्क पहुंचे। जहां समाजसेवी कार्यकर्ताओं ने लद्दाख के लेह में खाई में गिरी सैनिकों की गाड़ी में शहीद हुए सात जवानों की आत्मा शांति के लिए प्रार्थना करते हुए कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी। Bulandshahr News

ललित त्रिवेदी ने कहा कि ऐसी घटनाओं पर सरकार गहराई से चिंतन करें। वहीं सैनिकों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखना बेहद जरूरी है। कहा कि सैनिकों के लिए उच्च कोटि की व्यवस्था होनी चाहिए। जिससे भारतीय सैनिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े। इस दौरान ललित त्रिवेदी, अनिल वाल्मीकि, मयंक कुमार, सौरभ सिंह, राहुल कुमार, विपिन प्रजापति, आरिफ खा, महेश सिंह, धर्मेंद्र कुमार, अजय कुमार व अनुज कुमार आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:– विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सत्यम सदन ने मारी बाजी