Trident Group: बरनाला में ट्राइडेंट ग्रुप का मुफ्त मेगा मेडिकल कैंप शुरू

Barnala News
Barnala News: ट्राइडेंट ग्रुप द्वारा आयोजित मुफ्त मेगा मेडिकल कैंप के उद्घाटन अवसर पर ज्योति प्रज्वलन करते हुए अतिथि।

कैंप में पहले ही दिन उमड़ी मरीजों की भीड़

बरनाला (सच कहूँ/जसवीर गहल)। Barnala News: ट्राइडेंट ग्रुप द्वारा स्वस्थ समाज की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए मुफ्त मेगा मेडिकल कैंप-2025 का शुभारंभ बुधवार को किया गया। कैंप का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे डिप्टी कमिश्नर टी. बैनिथ और एसएसपी मोहम्मद सरफराज आलम ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. बलजीत सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। Barnala News

कैंप की शुरूआत मुख्य अतिथियों द्वारा ज्योति प्रज्वलन के साथ हुई, जिसके बाद सीएमसी कॉलेज आॅफ नर्सिंग लुधियाना के विद्यार्थियों ने प्रार्थना की। मंच से कैंप के उद्घाटन की घोषणा के बाद विभिन्न बीमारियों से पीड़ित मरीजों का पंजीकरण किया। सीएमसी लुधियाना के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने मरीजों की जांच कर उन्हें मुफ्त दवाइयां वितरित कीं। पहले ही दिन कैंप में क्षेत्रीय जनता की भारी भागीदारी देखने को मिली। अपने संबोधन में स्वामी अमृतानंद झलूर धाम ने ट्राइडेंट ग्रुप की पहल की सराहना करते हुए कहा कि जरूरतमंदों की सेवा ही परमात्मा की सच्ची सेवा है। डीसी टी. बैनिथ ने कहा कि स्वस्थ समाज ही प्रगति की नींव होता है।

ट्राइडेंट ग्रुप के संस्थापक पद्मश्री राजिंदर गुप्ता और सीएसआर हेड मैडम मधु गुप्ता द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में दिया गया यह योगदान अत्यंत सराहनीय है। एसएसपी मोहम्मद सरफराज आलम ने कहा कि ट्राइडेंट ग्रुप न केवल औद्योगिक क्षेत्र में अग्रणी है, बल्कि ऐसे विशाल मुफ्त कैंप लगाकर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी भी बखूबी निभा रहा है। ट्राइडेंट ग्रुप के एडमिन हेड रुपिंदर गुप्ता ने बताया कि यह कैंप 30, 31 अक्टूबर, 6, 7, 8 नवंबर, 12, 13, 14 नवंबर, 19, 20, 21 नवंबर, 26, 27, 28 नवंबर और 3, 4, 5 दिसंबर तक चलेगा। इसमें लोगों की स्वास्थ्य जांच से लेकर इलाज तक का पूरा खर्च ट्राइडेंट ग्रुप द्वारा वहन किया जाएगा। डॉक्टरों की सलाह पर रेफर किए गए मरीजों का इलाज भी ट्राइडेंट ग्रुप ही सुनिश्चित करेगा। Barnala News

यह भी पढ़ें:– भिवानी व दादरी जिलों के पैक्स कर्मचारियों ने काम किया बंद, धरने पर बैठे