मंत्री से परेशान युवक ने किया सुसाइड, वीडियो बनाकर बेटे-बेटियों को भेजा

Loharu News
Loharu News: जमीन विवाद से परेशान व्यक्ति ने खेत में की खुदकुशी

खुद की जमीन पर नहीं बनाने दे रहे घर

जयपुर। (सच कहूँ न्यूज) सोमवार को एक युवक ने एक वीडियो बनाकर बेटे-बेटियों को भेजने के बाद फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। (Suicide) युवक ने वीडियो में जलदाय मंत्री महेश जोशी के अलावा अन्य कुछ लोगों पर परेशान करने का आरोप लगाया है। मामला सुभाष चौक इलाके का है। जिस कमरे में युवक ने फंदा लगाया, मृतक के घरवालों ने उसे ताला लगा दिया। सुबह 6 बजे से बॉडी कमरे में है और पुलिस को नहीं ले जाने दे रहे।

यह भी पढ़ें:– भाई के साथ चॉकलेट लेने निकली 4 साल की मासूम को गाय ने उठाकर पटका, सींगों से बुरी तरह घसीटा

43 वर्षीय राम प्रसाद चांदी की टकसाल काले हनुमान मंदिर के पास रहता था। (Suicide) यहां से 200 मीटर दूरी पर ही उसकी जमीन है। इस जमीन को लेकर झगड़ा चल रहा है। घरवालों ने बताया कि आज सुबह राम प्रसाद जल्दी ही घर से निकल गया और 200 मीटर दूर टी शॉप के पास एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के आॅफिस में पहुंचा। सुबह 5 बजे चौकीदार आॅफिस खोलने के बाद निकल गया था। इस दौरान आॅफिस में ही राम प्रसाद ने फंदा लगा लिया। सुबह 6 बजे उधर से निकल रहे एक आॅटो ड्राइवर ने शव लटका हुआ देखा और पुलिस को सूचना दी।

विडियो के जरिए लगाई न्याय की गुहार

सुसाइड से पहले राम प्रसाद मीणा ने एक वीडियो के जरिए बताया कि उसकी जमीन के सभी डॉक्युमेंट होने के बाद भी उसे मकान नहीं बनाने दिया जा रहा है। 339 गिराधारी जी मंदिर के देवेंद्र शर्मा, ललित शर्मा, होटल रॉयल शरेटन के मालिक मुंजी टांक, देवा अवस्थी, लालचंद देवनानी और कैबिनेट मंत्री महेश जोशी ने उसे परेशान कर रखा है। इसके चलते मैं सुसाइड करने जा रहा हूं।

विडियों में उसने आगे बताया कि इन लोगों की वजह से मेरी मां गुलाबी देवी और पत्नी सुमन मीणा बीमार रहती है। हर जगह शिकायत दे-देकर मैं हार गया हूं पर कोई सुनवाई नहीं हुई। सांसद किरोड़ी लाल मीणा से निवेदन करता हूं कि मेरे परिवार को न्याय दिलाया जाए।

पुलिस दबा न दे मामला इसलिए बनाई विडियो

सुसाइड करने वाले रामप्रसाद के बेटे अंकित मीणा ने बताया कि पापा जानते थे उनकी मौत के बाद पुलिस पूरे मामले को दबा देगी। इसलिए उन्होंने मरने से पहले वीडियो बनाकर दोनों बहनों और मुझे भेजा। उसने बताया कि पुलिस जब तक मोबाइल को अनलॉक करती और देखती। तब तक वीडियो सभी तक पहुंच गया। अंकित ने आरोप लगाया कि इन लोगों ने पापा को इतना परेशान कर रखा था कि वह अपनी जान लेने पर मजबूर हो गए।

अपनी ही जमीन पर नहीं दे रहे थे मकान बनाने

अंकित ने जानकारी देते हुए बताया कि पापा खुद की जमीन पर मकान बनाना चाहते थे। महेश जोशी सहित कई लोग उन्हें मकान न बनाने का दबाव डालते थे। जमीन के सभी डॉक्युमेंट होने के बावजूद उनके घर के बाहर गार्ड लगा दिए गए। इसे लेकर दादी शनिवार को महेश जोशी से मिली, लेकिन उन्होंने कोई मदद नहीं की। अंकित ने बताया कि जब तक पुलिस मामले में नामजद मुकदमा दर्ज नहीं करेगी तब तक शव नहीं ले जाने देंगे।

विडियो की होगी जांच : रामफूल

सुभाष चौक थाना सीआई रामफूल ने बताया कि इन लोगों की कोई मांग नहीं है। ये चाहते हैं कि सरकार से कोई मदद हो जाए। जांच में सामने आएगा की किसने उन्हें परेशान किया है। क्यों फंदा लगाया। परेशानी का विषय बाद में पता चलेगा। यह जांच का विषय है। वीडियो की जांच होगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here