भाई के साथ चॉकलेट लेने निकली 4 साल की मासूम को गाय ने उठाकर पटका, सींगों से बुरी तरह घसीटा

Anupgarh

अनूपगढ़। भाई के साथ चॉकलेट लेने निकली 4 साल की मासूम बच्ची पर गाय ने अचानक हमला कर दिया और उसे जमीन पर पटक दिया। लोग लाठियां लेकर बच्ची को बचाने दौड़े, लेकिन गाय काफी देर तक बच्ची को सींगों से घसीटती रही, रौंदती रही और कुचलती रही।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अनूपगढ़ में बीकानेर रोड के पास पायल स्टूडियों के सामने गली में रविवार दोपहर 2 बजे सान्वी (चार वर्ष) पुत्री सुमेश चुघ अपने सात वर्षीय भाई नमन के साथ चॉकलेट लेने दुकान पर गई थी। जैसे ही दोनों भाई-बहन दुकान से बाहर निकले तो दो गोवंश खड़े थे। इनमें से एक ने बच्ची पर अचानक हमला कर दिया। बच्चों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन गाय ने बच्ची को टक्कर मारकर गिरा दिया और पैरों और सींग से उसे कुचलने लगी। इतना ही नहीं बच्ची को कुछ दूरी तक घसीटती हुई ले गई। तुरंत लोगों ने लाठियां लेकर बच्ची को बचाया। लोगों ने बताया कि गनीमत रही कि बच्ची बच गई। अगर पलभर की देरी होती तो बच्ची की जान चली जाती।

बचाने आए लोगों पर भी किया हमला

घटना के दौरान आसपास के दुकानदार यह सब देखकर लाठियां लेकर बाहर आए लेकिन गाय ने उन पर भी धावा बोल दिया। लोगों ने किसी तरह लाठियों से गाय को भगाया और बच्ची की जान बचाई। इतना ही बस नहीं हुआ। जब लोग बच्ची को उठाकर दुकान के अंदर भागे तो गाय ने दुकान के अंदर भी घुसने का प्रयास किया।

घायल बच्ची अस्पताल में भर्ती

घटना के तुरंत बाद बच्ची को अनूपगढ़ के राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया तथा परिजनों को भी इसकी सूचना दी गई।

जा सकती थी बच्ची की जान

सान्वी के पिता सुमेश चुघ ने जानकारी देते हुए बताया कि बच्ची की हालत देखकर उनका दिल दहल गया। बेटी की जिंदगी बच गई तो मेरे भी जान में जान आई। घटनास्थल के पास स्थित चार्ली बूट हाउस के मालिक शेखर ने घटना के बारे में बताया- अगर पलभर की भी देरी हो जाती तो बच्ची की जान जा सकती थी। मगर भगवान का शुक्र है कि मेरे साथ कुछ अन्य दुकानदारों ने हिम्मत दिखाई और बच्ची को गाय से छुड़ाया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।