मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारी, आग पर पाया काबू
- ट्रक चालक व एजेंसी मालिकों की बड़ी लापरवाही आई सामने
बरनाला (सच कहूँ/जसवीर सिंह गहल)। Barnala News: गुरुवार को बरनाला के हंडियाया रोड पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब हाई वोल्टेज बिजली की तारों से रगड़ लगने के कारण हुई स्पार्किंग से नए मोटरसाइकिलों से लदा एक ट्रक अनलोड करते समय आग की चपेट में आ गया। इस पर फायर ब्रिगेड कर्मचारियों की सतर्कता से आग पर तुरंत काबू पा लिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा उस समय हुआ जब ट्रक चालक एजेंसी के लिए आए नए मोटरसाइकिल उतारने के लिए संबंधित एजेंसी की इमारत के पास ट्रक लगा रहा था।
इस दौरान ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज बिजली की तारों से टच होने के कारण ट्रक में आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग को काबू में किया। जिसके लिए विभाग को तीन गाड़ियां बुलानी पड़ीं, जिनमें से केवल दो का इस्तेमाल हुआ। उल्लेखनीय है कि हालांकि इस हादसे में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन ट्रक चालक और एजेंसी मालिकों की बड़ी लापरवाही सामने आई, जिससे इलाके के लोगों की जान जोखिम में पड़ सकती थी।
मोटरसाइकिल लेकर आए ट्रक और एजेंसी में नहीं थे अग्निशमन के प्रबंध: फायर अधिकारी | Barnala News
मौके पर मौजूद जिला फायर अधिकारी के अनुसार हादसे के बाद सुरक्षा प्रबंधों से जुड़ा एक बेहद चिंताजनक तथ्य सामने आया। उन्होंने बताया कि जिस ट्रक में मोटरसाइकिलें लाई गई थीं, उसमें भी और हीरो कंपनी की टू-व्हीलर एजेंसी (शोरूम व वर्कशॉप) के अंदर भी आग बुझाने के कोई इंतजाम नहीं थे। फायर अधिकारी ने माना कि भले ही समय-समय पर वे लोगों को अग्निशमन सुरक्षा के प्रति जागरूक करते रहते हैं, बावजूद इसके लोग लापरवाही बरतते हैं, जिसके कारण कई बार जान-माल का नुकसान भी उठाना पड़ता है।
‘दोबारा नोटिस जारी करेंगे’
जिला फायर अधिकारी जसप्रीत सिंह ने ट्रक और एजेंसी के अंदर फायर सेफ्टी के प्रबंध न होने की पुष्टि करते हुए कहा कि ट्रक और हीरो टू-व्हीलर एजेंसी, दोनों जगह फायर सेफ्टी नियमों का उल्लंघन किया गया है। कार्रवाई के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ऐसे संस्थानों को फायर सेफ्टी इंतजाम न होने को लेकर लगातार नोटिस जारी किए जाते हैं। इन्हें भी दोबारा नोटिस दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें:– Cyber Fraud: चीन के लोगों से मिलकर साइबर ठगी करने के मामले दो भारतीय गिरफ्तार















