एस्कॉर्ट वाहन कार जब्त, डीएसटी की सूचना पर टाउन थाना पुलिस ने की कार्रवाई
हनुमानगढ़। पुलिस अधीक्षक हरी शंकर के निर्देशन में टाउन थाना पुलिस ने शनिवार को डोडा पोस्त तस्करी के खिलाफ बीकानेर रेंज की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। डीएसटी की सूचना पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने 31 क्विंटल 60 किलोग्राम डोडा पोस्त की खेप बरामद कर पंजाब राज्य के तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त ट्रक एवं एस्कॉर्ट वाहन कार जब्त की। जब्त मादक पदार्थ एवं वाहन की बाजार में अनुमानित कीमत करीबन 6 करोड़ 50 लाख रुपए है। Hanumangarh News
टाउन पुलिस थाना में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस कप्तान हरी शंकर ने इस कार्रवाई को सार्वजनिक किया। एसपी ने बताया कि जिले में नशीले व मादक पदार्थांे की तस्करी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जिला विशेष टीम प्रभारी एसआई सुशील कुमार की सूचना पर टाउन थाना के कार्यवाहक प्रभारी एसआई मोहर सिंह ने शनिवार को टीम के साथ जामनगर-अमृतसर एक्सप्रेस वे (भारतमाला रोड) हनुमान मन्दिर के सामने रोही कोहला में नाकाबंदी शुरू की।
डोडा पोस्त तस्करी के खिलाफ बीकानेर रेंज की सबसे बड़ी कार्रवाई
नाकाबंदी के दौरान सूचना के मुताबिक भारत माला रोड पर बीकानेर की तरफ से एस्कॉर्ट कार नम्बर एचआर 21 एबी 5979 आई। टीम ने कार को रूकवाया तो उसमें चालक सीट पर प्रकाश सिंह (34) पुत्र गुरचरण सिंह जटसिख निवासी अम्बेडकर नगर, गिदड़बाहा, पंजाब व उसके साथ सुखवीर सिंह (20) पुत्र निशान सिंह जटसिख निवासी गली नम्बर तीन, न्यू सच्चा सौदा रोड, मलोट पंजाब बैठे थे। टीम अभी कार की चैकिंग व सवारों से पूछताछ कर रही थी कि कार के पीछे-पीछे ट्रक नम्बर पीबी 11 बीएफ 4705 आता दिखाई दिया। ट्रक को रूकवाया तो चालक की पहचान जगजीत सिंह (37) पुत्र मक्खन सिंह मजहबी निवासी थेड़ी भाई की पीएस गिदड़बाहा जिला मुक्तसर, पंजाब के रूप में हुई।
तलाशी के दौरान ट्रक में रखे प्लास्टिक के कुल 158 कट्टों में 31 क्विंटल 60 किलोग्राम डोडा पोस्त छिलका मिला। पोस्त बरामद कर कार चालक प्रकाशसिंह, सुखवीरसिंह व ट्रक चालक जगजीत सिंह को गिरफ्तार किया। कार-ट्रक जब्त कर तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया। अग्रिम अनुसंधान जारी है। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में एसआई मोहरसिंह, कांस्टेबल महंगा सिंह, चेतन प्रकाश, नायब सिंह, शंकरलाल व भीमसैन शामिल रहे। इस कार्रवाई में जिला विशेष टीम प्रभारी एसआई सुशील कुमार की विशेष भूमिका व जिला विशेष टीम सेक्टर हनुमानगढ़ का विशेष सहयोग रहा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जनेश तंवर भी मौजूद रहे। Hanumangarh News