गन्ने से लदा ट्रक हाईवे किनारे लगे विद्युत पोल को तोड़ते हुए पलटा, टला बड़ा हादसा

बुलन्दशहर/स्याना (सच कहूँ न्यूज)। नगर के स्याना बुलन्दशहर हाईवे मार्ग पर गन्ने से लगा एक ट्रक अनियंत्रित होकर मार्ग किनारे लगे विद्युत पोल को तोड़ते हुए पलट गया। मौजूद लोगों ने ट्रक का शीशा तोड़कर चालक को बाहर निकाल कर उसकी जान बचाई। गनीमत रही कि हादसे के दौरान आसपास कोई वाहन नहीं था। जिसके चलते एक बड़ा हादसा होने से टल गया। सोमवार की गन्ने से लदा एक ट्रक बुलंदशहर हाईवे मार्ग की ओर जा रहा था।

यह भी पढ़ें:– कनाडा में एक सिख छात्र पर हमला, उसकी पगड़ी उतारकर …

उसी दौरान नगर के हाईवे मार्ग स्थित विजय श्री हास्पिटल के निकट ट्रक अनियंत्रित होकर मार्ग के नारे लगे विद्युत पोल को तोड़ते हुए पलट गया। विद्युत पोल के गिरते ही तारों में चिंगारी उठने से मौके पर मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई। वहीं कुछ लोगों साहस दिखाते हुए ट्रक का शीशा तोड़कर ड्राइवर को सकुशल बाहर निकाला। जिसके बाद ट्रक ड्राइवर मौके से गायब हो गया। गन्ने से लदे ट्रक से कुछ देर के लिए हाईवे मार्ग भी अवरुद्ध।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here