गाय आगे आने से पलटा ट्रक, बाल-बाल बचे सवार

Sirsa News
राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 9 पर गांव साहुवाला प्रथम के निकट वीरवार अलसुबह एक ट्रक के आगे गाय आने से ट्रक पलट गया।

ओढां (सच कहूँ/राजू)। राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 9 पर गांव साहुवाला प्रथम के निकट वीरवार अलसुबह एक ट्रक के आगे गाय आने से ट्रक पलट गया। इस दुर्घटना में ट्रक सवार लोग बाल-बाल बच गए। सूचना के बाद बडागुढ़ा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटना का जायजा लिया। ट्रक चालक दिल्ली निवासी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि वे ट्रक में रबड़ सामग्री भरकर दिल्ली से पंजाब के लिए रवाना हुए थे। ट्रक में उसके साथ 4 और लोग थे। जब ट्रक नेशनल हाईवे नंबर 9 पर गांव साहुवाला प्रथम के निकट पहुंचा तो ट्रक के आगे अचानक भागकर एक गाय आ गई। परिणामस्वरूप ट्रक पलट गया। इस दुर्घटना में ट्रक सवार बाल-बाल बच गए तो वहीं गाय की मौत हो गई। वहीं ट्रक में भरी रबड़ सामग्री सड़क पर बिखर गई। Sirsa News

यह भी पढ़ें:– मुख्यमंत्री जी बड़ी मेहरबानी होगी ये टेब वापिस ले लो, बच्चे पढ़ाई से हो रहे है दूर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here