मुख्यमंत्री जी बड़ी मेहरबानी होगी ये टेब वापिस ले लो, बच्चे पढ़ाई से हो रहे है दूर

Dhamtan Sahib News
उझाना की ग्राम पंचायत ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र, बच्चो से टेब वापिस लेने की मांग

उझाना की ग्राम पंचायत ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र, बच्चो से टेब वापिस लेने की मांग

धमतान साहिब (सचकहूँ/कुलदीप नैन)। जी हां ऐसे ही कुछ वाक्य है जींद (Jind) जिले के गाँव उझाना के ग्रामीणों के ग्रामीणों का कहना है कि मुख्यमंत्री जी …..हमारे बच्चों से टैब वापस ले लो। बच्चे नए-नए एप डाउनलोड करके सारा दिन गेम खेलते हैं। दूसरी असभ्य चीजें देखते हैं। वे सारा दिन फेसबुक, इंस्टाग्राम व अन्य सोशल साइटों पर समय बिता रहे है। दूसरी असभ्य चीजें देखते हैं। वह पूरे दिन टैब में लगे रहते हैं। पढ़ने के बजाय और बिगड़ रहे हैं। टैब का सद्पयोग होने के बजाय दुरुपयोग हो रहा है। Dhamtan Sahib News

बच्चो के अभिभावक आए दिन उझाना के सरपँच के पास ऐसी शिकायते लेकर आ रहे है। ग्राम पंचायत ने भी अभिभावकों की इस शिकायत को समझते हुए राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नाम पत्र लिखा है। पत्र में बच्चों से टैब वापस लेने की मांग की गई है। उझाना के सरपंच सुनील कुमार ने कहा कि गांव में रहने वाले अभिभावकों की शिकायतें उनके पास लगातार आ रही हैं। इसी के चलते ये पत्र लिखा गया है। गौरतलब है कि इससे पहले भी कई ग्राम पंचायते इसी सबंध में मुख्यमंत्री को, शिक्षा विभाग को और गृह मंत्री को पत्र लिख चुकी हैं। Dhamtan Sahib News

बता दें, हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने 9वीं से 12वीं तक की कक्षा के लगभग 8 लाख बच्चों को टैबलेट दिए थे, ताकि वे सरकारी स्कूलों में पढ़ते हुए तकनीक की दौड़ में पीछे न रह जाएं। जींद जिले में कुल 25805 विद्यार्थी हैं। उनमें से 22494 को टैबलेट दिया गया था। Dhamtan Sahib News

यह भी पढ़ें:– Haryana Nuh Violence: नूंह में स्कूलों को लेकर आई बड़ी अपडेट