कार सवार परिवार बाल-बाल बचा, सुपर सीडर लेने के लिए करनाल जा रहे थे मृतक, पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मामले की जांच में जुटी पुलिस
घरौंडा (सच कहूँ न्यूज़)। Gharaunda Accident News: घरौंडा नेशनल हाइवे पर रविवार दोपहर बड़ा सड़क हादसा हो गया। सूर्यवंशी होटल के सामने ट्रक, ट्रैक्टर और कार की टक्कर में ट्रैक्टर सवार दो लोगों की मौत हो गई। मृतक आपस में चाचा-भतीजा थे और सुपर सीडर लेने के लिए करनाल की ओर जा रहे थे। हादसे के बाद हाइवे पर जाम लग गया और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल भेज दिया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। Gharaunda News
मृतकों की पहचान पानीपत जिले के बापौली थाना क्षेत्र के गांव भालौर निवासी 55 वर्षीय जगपाल पुत्र दलजीत और 40 वर्षीय रोहताश पुत्र चंद्रभान के रूप में हुई है। दोनों चाचा भतीजे थे। जगपाल पलवल में ठेके की जमीन पर अपने बेटे दिनेश के साथ खेती करता है और अधिकतर समय पलवल में ही रहता है, उसका दूसरा बेटा गांव में रहता है। शनिवार की रात को जगपाल पलवल से गांव आया था। रविवार की सुबह वह अपने भतीजे रोहताश के पास था। रोहताश करनाल में सुपर सीडर लेने के लिए जाने वाला था। जगपाल भी अपनी खेती के लिए सुपर सीडर लेना चाहता था। उसने रोहताश से कहा कि वह भी करनाल जाना चाहता है, ताकि कोई सुपर सीडर पसंद कर सके, अगर पसंद आया तो खरीदकर पलवल ले जाएंगे। रोहताश ने ट्रैक्टर स्टार्ट किया और जगपाल भी उसमें बैठ गया। Gharaunda News
दोपहर को दोनों ट्रैक्टर पर सवार होकर घरौंडा में पहुंचे तो सूर्यवंशी ढाबे के सामने अचानक ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ा और वह पीछे आ रहे ट्राले की चपेट में आ गया, ट्राले पर हैवी ग्राउंड लेवलर मशीन लदी हुई थी। जैसे ही ट्रैक्टर चपेट में आया तो ट्राले का संतुलन बिगड़ गया और उसकी टक्कर आगे चल रही कार से हो गई और कार घसीटते हुए काफी दूर तक गई और पलटा खा गई। कार में पति गुरप्रीत व उसकी पत्नी व बेटा सवार थे। गनीमत रही कि तीनों को मामूली चोटे आई और उनको सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। वहीं दूसरी ओर जगपाल और रोहताश ट्रैक्टर के नीचे दब गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के कारण हाइवे पर जाम की स्थिति बन गई। तुरंत पुलिस को सूचित किया गया और पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने हाइवे से दोनों शवों को कब्जे में लेकर अस्पताल पहुंचाया और परिजनों को सूचना दी। जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने हाइवे से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया और जाम खुलवाया।
तीन-तीन बच्चों के पिता थे दोनों मृतक | Gharaunda News
परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रोहताश के परिवार में वे दो भाई है और रोहताश छोटा था। रोहताश के 3 बच्चे हैं – एक बेटा और 2 बेटी। इसके पिता चंद्रभान का कई साल पहले निधन हो चुका है। मृतक जगपाल के भाई तेजपाल ने बताया कि वे चार भाई है। जिसमें जगपाल दूसरे नंबर पर था। तेजपाल के पास तीन बच्चे है। जिसमें दो लड़के और एक लड़की है। तीनों बच्चों की शादी हो चुकी है।
जिसमें से दिनेश पलवल में रहता है और दूसरा बेटा विपिन गांव में ही रहता है। गांव के वह एक डेढ़ एकड़ का जमींदार था, लेकिन उसने पलवल में करीब 25 एकड़ जमीन ठेके पर ली हुई थी, वह अपने बेटे दिनेश के साथ मिलकर खेती करता था। रात को ही जगपाल गांव में आया था, उसका भतीजा रोहताश आज सुपर सीडर लेने के लिए करनाल जा रहा था, इसी दौरान जगपाल भी उसके साथ हो लिया और कहा कि अगर कोई सुपर सीडर पसंद आया तो वह भी खरीद लेगा, लेकिन रास्ते में हादसा हो गया।
पुलिस ने कब्जे में लिए वाहन, जांच जारी
जांच अधिकारी देवेंद्र ने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौत हुई है। जिसमें जगपाल और रोहताश के नाम शामिल है। ट्रक, ट्रैक्टर और कार- तीनों वाहनों को कब्जे में लिया गया है। हादसा किसकी लापरवाही से हुआ, इसकी जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद दोनों शवों को परिजनों को सौंप दिया है। मामले की जांच की जा रही है। शिकायत के आधार पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
यह भी पढ़ें:– छात्र ही निकले मौलाना के परिवार के हत्यारे
फोटो कैप्शन-61 से 64 घरौंडा नेशनल हाइवे पर हुआ हादसा तथा मौके पर पहुंची पुलिस और 65 मृतक जगपाल का फाइल फोटो