पांच गरीब कन्याओं की शादी करवाकर पेश की मानवता की सच्ची मिसाल

Humanity Sachkahoon

घड़साना (सच कहूँ न्यूज)। मंडी क्षेत्र ने गरीब परिवार की शादी में मदद करने का बीड़ा उठा रखा है। सच्चे समाजसेवी विनोद कारगवाल इन्सां, मास्टर परविंदर सिंह व उसके सहयोगियों ने इंसानियत (Humanity) की मिसाल आज भी दी गई। विनोद इन्सां, मास्टर परविन्द्र सिंह व उसके सहयोगियों ने मंडी क्षेत्र के भगतसिंह नगर में अलग-अलग दिनों में पांच गरीब परिवार की बेटियों की शादी का समाचार मिला। उक्त टीम द्वारा जब उन गरीब परिवार के साथ संपर्क किया गया, तो उनकी गरीबी के साथ-साथ और भी अत्यंत विकट विपरीत परिस्थितियां थी। इसमें एक परिवार में 6 बहने हैं, जिसमे दो बेटियों की शादी रखी हुई थी और तो और नानका और दादका पक्ष की ओर से कोई भी व्यक्ति जीवित नहीं है। Humanity

उनका पिता भी शराब पीने का आदि है। मेहंदी की रात भी बेटियों और पत्नी के साथ बहुत मार-पिटाई की। एक बेटी के परिवार में कोई भी माँ-बाप, भाई-बहन नहीं थी और मौसी द्वारा ही उस गरीब कन्या की शादी रखी हुई थी। जब उक्त टीम आशीर्वाद स्वरुप इतना गिफ्टस बेटियों के लिए लेकर पहुंचे, तो सभी की खुशियां आंसुओं में बदलकर उमड पड़ी और माहौल इस प्रकार से बना जिसको शब्दों में बयां करना असंभव है। दुआओं के साथ आंसुओं की धाराएं बह रही थी। पूरे भगतसिंह नगर क्षेत्र का व्यक्ति राहत समूह टीम को सैल्यूट करता नजर आया। सच्चे सतगुरु की प्रेरणा से चलाए जा रहे मानवता भलाई कार्यो से, जिनकी प्रेरणा स्वरूप आज समाज के वंचित वर्ग को खुशियां देने का मौका मिल रहा है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।