Donald Trump Announcement: वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि “अब युद्ध समाप्त हो चुका है।” इस घोषणा के बाद वे मिस्र के शर्म अल-शेख रवाना हो गए, जहां सोमवार को गाज़ा में शांति स्थापना को लेकर एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। यह सम्मेलन पिछले दो वर्षों से जारी हिंसक संघर्ष को समाप्त करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में यह उनकी पहली बड़ी कूटनीतिक सफलता बताई जा रही है। Donald Trump News
सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रपति ट्रंप ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और हमास के प्रतिनिधियों पर दबाव बनाते हुए 20 सूत्रीय शांति समझौते को अंतिम रूप दिलवाया है। सम्मेलन में मिस्र, कतर और तुर्किये ने मध्यस्थ की भूमिका निभाई, वहीं अमेरिका की ओर से वरिष्ठ अधिकारी जेरेड कुशनर सहित कई शीर्ष राजनयिक शामिल रहे।
शिखर सम्मेलन से पहले ट्रंप इजरायल में ठहरेंगे
शिखर सम्मेलन से पहले ट्रंप इजरायल में ठहरेंगे, जहां वे प्रधानमंत्री नेतन्याहू से भेंट करेंगे और देश की संसद नेसेट को संबोधित करेंगे। गाज़ा में शुक्रवार से लागू संघर्षविराम के बाद हमास ने अपने कब्जे में मौजूद इजरायली बंधकों को रिहा करने का आश्वासन दिया है। संभावना है कि यह प्रक्रिया सोमवार को रेड क्रॉस की देखरेख में पूरी कर ली जाएगी।
ज्ञात हो कि यह संघर्ष 7 अक्टूबर 2023 को आरंभ हुआ था, जब हमास ने गाज़ा से इजरायल पर भीषण हमला किया था। उस हमले में लगभग 1,200 लोग मारे गए और 251 को बंधक बना लिया गया था। इसके प्रतिउत्तर में इजरायल ने गाज़ा पर बड़े पैमाने पर सैन्य कार्रवाई की, जिसमें वहां के अधिकारियों के अनुसार अब तक लगभग 67,000 फ़िलिस्तीनी अपनी जान गंवा चुके हैं। Donald Trump News
इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस, फिलिस्तीनी प्राधिकरण के अध्यक्ष महमूद अब्बास, मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फ़तह अल-सीसी, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर तथा कतर और संयुक्त अरब अमीरात के शीर्ष नेता भाग लेंगे। भारत की ओर से कीर्ति वर्धन सिंह प्रतिनिधित्व करेंगे।
गाज़ा और इजरायल दोनों ही पक्ष इस समझौते से संतुष्ट
ट्रंप ने कहा कि गाज़ा और इजरायल दोनों ही पक्ष इस समझौते से संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा, “इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब दोनों पक्ष एक साथ शांति का उत्सव मना रहे हैं।” मिस्र के विदेश मंत्री बद्र अब्देलती ने भी इस समझौते को स्थायी समाधान की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल बताया।
समझौते के अगले चरण में हमास को अपने सभी हथियार सौंपने होंगे और गाज़ा प्रशासन में उसकी कोई भूमिका नहीं रहेगी। इसके स्थान पर योग्य फ़िलिस्तीनी विशेषज्ञों तथा अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों की एक समिति गाज़ा के पुनर्निर्माण और शासन की देखरेख करेगी। ट्रंप की योजना के अनुसार, गाज़ा के पुनर्वास और विकास कार्यों की निगरानी के लिए एक “शांति बोर्ड” का गठन किया जाएगा, जिसकी अध्यक्षता ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर करेंगे। संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली हमलों से गाज़ा का लगभग 80 प्रतिशत भाग नष्ट हो चुका है।
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, “अब सबसे पहले वहां के लोगों की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करना हमारी प्राथमिकता है।” संयुक्त राष्ट्र ने पुष्टि की है कि इजरायल ने राहत सामग्री की आपूर्ति के लिए अपनी सीमाएं खोल दी हैं। वर्तमान में भोजन, औषधि और आवश्यक वस्तुओं से भरे कई ट्रक गाज़ा पहुंच चुके हैं, जिससे वहां के नागरिकों को तत्काल राहत मिलनी शुरू हो गई है। Donald Trump News