Trump tariffs threaten: ब्रिक्स से जुड़ने वाले देशों को ट्रंप की टैरिफ धमकी, किया ये बड़ा ऐलान!

Trump tariff News
Donald Trump

10% अतिरिक्त शुल्क लगाने का ऐलान

Trump tariffs threaten: वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि जो भी देश ब्रिक्स समूह की अमेरिका-विरोधी नीतियों का समर्थन करेगा, उस पर 10 प्रतिशत का अतिरिक्त टैरिफ (शुल्क) लगाया जाएगा। ट्रंप ने यह बात अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर साझा की। Trump tariff News

अपने पोस्ट में ट्रंप ने कहा: “कोई भी देश जो खुद को ब्रिक्स की अमेरिका विरोधी नीतियों के साथ जोड़ता है, उस पर अतिरिक्त 10% टैरिफ लगाया जाएगा। इस नीति में कोई अपवाद नहीं होगा।” हालांकि, ट्रंप ने अमेरिका विरोधी नीतियों की परिभाषा स्पष्ट नहीं की और न ही यह बताया कि किस प्रकार की गतिविधियों को इसका हिस्सा माना जाएगा।

ब्रिक्स समूह की शुरुआत 2009 में ब्राजील, रूस, भारत और चीन के साथ हुई थी

ब्रिक्स समूह, जिसकी शुरुआत वर्ष 2009 में ब्राजील, रूस, भारत और चीन के साथ हुई थी, बाद में इसमें दक्षिण अफ्रीका को जोड़ा गया। वर्ष 2024 में मिस्र, इथियोपिया, सऊदी अरब, ईरान, संयुक्त अरब अमीरात और इंडोनेशिया को भी इस समूह में शामिल किया गया। हाल ही में ब्रिक्स समूह ने अपने सदस्य ईरान के समर्थन में बयान जारी किया था, जिसमें इजराइल और अमेरिका द्वारा ईरान पर किए गए सैन्य हमलों की निंदा की गई थी। ट्रंप के इस बयान को इसी संदर्भ में देखा जा रहा है।

इससे पहले अप्रैल में भी ट्रंप ने कई सहयोगी देशों और प्रतिद्वंद्वियों को दंडात्मक शुल्क की चेतावनी दी थी। हालांकि, बाजार में भारी गिरावट और निवेशकों की चिंताओं के बाद उन्होंने अस्थायी राहत दी थी। ट्रंप ने यह भी कहा है कि यदि साझेदार देश 1 अगस्त तक किसी समझौते पर नहीं पहुंचते, तो वह उन पर एकतरफा शुल्क लगाने से पीछे नहीं हटेंगे।

ब्राजील, भारत और सऊदी अरब जैसे अमेरिका के प्रमुख सहयोगी देशों को लेकर ट्रंप के रुख को लेकर विश्लेषकों का मानना है कि उनके बयान चुनावी रणनीति का हिस्सा हो सकते हैं। गौरतलब है कि ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की किसी भी घोषणा में अमेरिका या उसके राष्ट्रपति का नाम लेकर सीधी आलोचना नहीं की गई। Trump tariff News

Ghaziabad Fire: गाजियाबाद के प्लूटो होटल और पेपर फैक्ट्री में भीषण आग का तांडव!