India’s tariff: भारत के अमेरिकी वस्तुओं पर टैरिफ को लेकर ट्रंप का बड़ा दावा!

Donald Trump News
India's tariff: भारत के अमेरिकी वस्तुओं पर टैरिफ को लेकर ट्रंप का बड़ा दावा!

Donald Trump Claims India’s tariff: वाशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि भारत ने अमेरिकी वस्तुओं पर लगाए गए सभी टैरिफ (शुल्क) हटाने की पेशकश की है। हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस सफलता के बावजूद वे व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने की जल्दबाज़ी में नहीं हैं। Donald Trump News

शुक्रवार को फॉक्स न्यूज को दिए एक साक्षात्कार में ट्रंप ने कहा, “भारत उन देशों में सबसे प्रमुख उदाहरण है, जो व्यापार में आने वाली सभी बाधाओं को हटाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। लेकिन वे व्यापार करना लगभग असंभव बना देते हैं। क्या आप जानते हैं कि वे अमेरिका के लिए अपने टैरिफ को 100 प्रतिशत तक घटाने को तैयार हैं?” इसके साथ ही ट्रंप ने यह संकेत भी दिया कि अमेरिका किसी भी देश के साथ व्यापार समझौते की जल्दबाज़ी में नहीं है। उन्होंने कहा, “हर कोई हमारे साथ व्यापार करना चाहता है, लेकिन भारत के साथ यह समझौता कब होगा, यह देखना होगा। मुझे इसकी कोई जल्दी नहीं है।”

इस बीच, भारत की ओर से विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ट्रंप के दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बातचीत तो चल रही है, परंतु व्यापार समझौते की प्रक्रिया अभी अंतिम चरण से काफी दूर है। जयशंकर ने कहा, “भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ताएं जारी हैं। ये जटिल विषय हैं। जब तक सभी मुद्दों पर सहमति नहीं बन जाती, तब तक कोई भी निर्णय अंतिम नहीं कहा जा सकता। कोई भी व्यापार समझौता तभी सफल हो सकता है जब वह दोनों पक्षों के लिए लाभकारी हो। हमारी अपेक्षा यही है कि समझौता संतुलित हो और दोनों देशों के हित में हो।”

टीम वैश्विक व्यापार व्यवस्था में बड़े बदलावों की योजना पर कार्य कर रही है

डोनाल्ड ट्रंप का यह बयान ऐसे समय में आया है जब उनकी टीम वैश्विक व्यापार व्यवस्था में बड़े बदलावों की योजना पर कार्य कर रही है। शुक्रवार को उन्होंने कहा था कि अमेरिका अगले दो से तीन सप्ताह के भीतर अपने व्यापारिक भागीदारों के लिए नई शुल्क दरें निर्धारित करने की योजना बना रहा है।

ट्रंप ने पाकिस्तान के साथ व्यापारिक संबंधों को विस्तार देने की संभावना पर भी विचार करने की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि भारत में हुए पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा विवाद के समाधान में अमेरिका की मध्यस्थता ने व्यापारिक बातचीत को भी गति दी थी। ट्रंप ने कहा, “मैं चाहता हूँ कि भारत और पाकिस्तान दोनों के साथ समान और शांतिपूर्ण व्यापारिक संबंध स्थापित हों। यह क्षेत्रीय स्थिरता के लिए आवश्यक है।”

उन्होंने यह भी बताया कि अमेरिका चीन के साथ भी व्यापारिक मतभेदों को कम करने की दिशा में कार्य कर रहा है। हाल ही की वार्ताओं के बाद अमेरिका ने चीन पर आयात शुल्क को 145 प्रतिशत से घटाकर 30 प्रतिशत कर दिया है, जबकि चीन ने भी अपने शुल्क को 125 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत कर दिया है। दोनों देश आगे की चर्चाओं के लिए भी तैयार हैं। ट्रंप ने दावा किया कि यदि अमेरिका ने चीन के साथ समझौता नहीं किया होता तो चीन की अर्थव्यवस्था को गंभीर क्षति पहुँचती। Donald Trump News

Pakistan:आख़िर पाक पीएम ने कबूल कर ही ली “9-10 मई की उस खौफनाक रात की दास्ताँ