अमेरिका में चुनाव सर्वे को पलटते हुए रिपब्लिकशन नेता डोनाल्ड ट्रम्प ने राष्ट्रपति पद का चुनाव काफी बड़े अंतर से जीत लिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति का यह चुनाव दुनियाभर के लोगों में बेहद दिलचस्प रहा। खासकर आंतकवाद व अमेरिका की अर्थव्यवस्था ऐसे मुद्दे बने जिनका प्रभाव इस वक्त पूरी दुनिया पर देखा जा रहा है। ट्रम्प की जीत को यहां श्वेत लोगों की जीत व आतंक के विरुद्ध एक जोरदार विचार की जीत के तौर पर देखा जा रहा है। अपने पूरे चुनाव प्रचार अभियान के दौरान ट्रम्प ने आतंकवाद के खिलाफ कठोर कार्रवाईयों के ही वादे किए है, साथ ही अमेरिका में पहुंचे प्रवासी लोगों को भी मूल अमेरिकी की तरक्की में बड़ी बाधा बताया है। इससे अमेरिका में गोरी चमड़ी के लोग आंख मंूदकर ट्रम्प के साथ हो लिए। खासकर वह लोग जो ज्यादा पढ़े लिखे नहीं है और साधारण रोजगार के कामों से जुड़े हुए हैं। फिर ट्रम्प ने अमेरिकियों से वादा किया है कि वह रोजगार वापिस लाएंगे जो रोजगार उनसे चीनी या भारतीयों ने छीन लिए हैं। ट्रम्प ने चुनाव प्रचार में भले ही राष्ट्रवाद, नस्लवाद की बातें हुई लेकिन उन राजनीतिक विश्लेषकों की बातें भी सच साबित हुई जिन्होंने कहा कि ट्रम्प के ये भाषण महज चुनाव जतीने के लिए, चुनाव के बाद ट्रम्प ऐसा कुछ नहीं करने वाला क्योंकि ट्रम्प ने अपने पहले ही भाषण में समस्त अमेरिकियों की बेहतरी के लिए काम करने की बात की है। ट्रम्प ने जीत के बाद भाषण में संजीदगी व सदभावना और अमेरिकियों के लिए बेहद राहत भरी हैं। ट्रम्प ने यह कहकर पूरे अमेरिका का दिल जीत लिया है कि वह उन वोटरों के पास भी जाएंगे जिन्होंने उन्हें वोट नहीं भी दिया। इतना ही ट्रम्प उनसे यह भी जानेंगे कि उन्हें कैसा अमेरिका चाहिए। अब यह डोनान्ड ट्रम्प की जिम्मेवारी है कि वह अमेरिकियों को कैसे चार साल में एक समृद्ध व शांत अमेरिका देंगे। यहां नस्लभेद, गैर अमेरिकीवाद, मंहगाई या बेरोजगारी नहीं होंगे। आंतक ने अमेरिका को गहरे जख्म दिए हैं, साथ ही अवैध प्रवासियों ने आर्थिक, सामाजिक तौर पर अमेरिका का काफी नुकसान किया हैं। उनसे मानवीय सीमाओं के दायरे में रहते हुए ट्रंप कैसे निपटेंगे। यह बेहद महत्वपूर्ण है चूंकि ट्रंप को जीत ही उपरोक्त वायदों के संदर्भ में मिली है। ट्रंप की जीत से रुस के साथ तनाव भी कम होगा क्योंकि ट्रम्प ऐसा चाहते हैं अन्यथा अभी रुप के विरुद्ध पुन नाटो सेनाओं को तैयार किया जाने लगा है। यदि रूस व अमेरिकी एक मत होकर विश्व जगत के लिए काम करते हैं तब यह पूरी दुनिया के विकास में पंख लगने जैसा होगा जोकि अभी आतंक, युद्ध, विस्थापन, बेरोजगारी की मार झेल रही है।
ताजा खबर
Taiwan Earthquake: कांपी ताइवान की धरती! 6.1 तीव्रता के भूकंप से ताइपे सहित कई शहरों में इमारतें हिली
Taiwan Earthquake: बुधवार...
Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी में बिहार ने रचा इतिहास, लगाया रनों का सबसे बड़ा अंबार
Vijay Hazare Trophy 2025:...
Balochistan Blast: बलूचिस्तान में आईईडी ब्लास्ट से रेलवे ट्रैक के उड़े परखच्चे
Balochistan Railway track...
BMC Elections: उद्धव-राज का एक साथ आना ‘जैसे रूस और यूक्रेन’: देवेंद्र फडणवीस
BMC Elections: मुंबई। बृह...
किसानों की समस्याओं का समाधान होने तक जारी रहेगा धरना: बिजेंद्र सिंह
गाजियाबाद में किसानों का ...
Rajasthan: खुशखबरी! 4.60 लाख बालिकाओं को मिली लाडो प्रोत्साहन योजना की पहली किश्त
Rajasthan Lado Protsa...
सत्यापन अभियान से अपराधियों की संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर: जे रविंद्र गौड़
पुलिस आयुक्त के निर्देश प...















